MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में एक 12 साल के बच्चे ने मात्र 3 मिनट में स्कूटी चोरी कर ली. यह घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे में कैद बच्चा स्कूटी चोरी करके ले जाता दिखाई दे रहा है. पुलिस के मुताबिक, इस बच्चे के पिता नहीं हैं और मां के साथ रहता है. बच्चे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई है.
12 साल के बच्चे ने बस तीन मिनट में यूं चोरा ली स्कूटी, घटना CCTV में कैद
12 साल के बच्चे ने बस तीन मिनट में यूं चोरा ली स्कूटी, घटना CCTV में कैद
ADVERTISEMENT
24 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)
ग्वालियर में बाइक चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस द्वारा चोरों की लगातार धरपकड़ के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं. वाहन चोरी को लेकर ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मात्र 12 साल का एक बच्चा स्कूटी चोरी करते कैमरे में नजर आया.
ADVERTISEMENT
ग्वालियर के दाल बाजार स्थित गीता कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है. बालक स्कूटी चोरी करके ले जाता दिखाई दे रहा है. पुलिस के मुताबिक, बच्चे ने मात्र तीन मिनट में स्कूटी चोरी कर ली. सीएसपी आत्माराम का कहना है कि बच्चे के पास से स्कूटी बरामद कर ली गई है. फिलहाल बच्चे से पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT