Ambani Security: मुकेश अंबानी परिवार को पूरे देश व विदेश में मिलेगी Z+ सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Mumbai Crime News: अंबानी परिवार की सुरक्षा बढ़ाए जाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को प्रदान Z+ सुरक्षा कवर केवल मुंबई तक ही नहीं बल्कि समस्त देश और विदेश यात्रा के दौरान भी उपलब्ध हो।

देश विदेश में सुरक्षा

देश विदेश में सुरक्षा

01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Maharashtra Ambani Security: अंबानी परिवार की सुरक्षा बढ़ाए जाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को प्रदान  Z+ सुरक्षा कवर केवल मुंबई तक ही नहीं बल्कि समस्त देश और विदेश यात्रा के दौरान भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि इस सुरक्षा इंतजाम की लागत अंबानी वहन करेंगे।  


जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि जब मुकेश अंबानी और उनका परिवार भारत के भीतर रहेगा तो महाराष्ट्र राज्य और गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं। जब वे विदेश यात्रा कर रहे हों तो गृह मंत्रालय उनकी समुचित सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करेगा। 


अंबानी को प्रदान किए गए सुरक्षा कवर का मुद्दा देश के विभिन्न हिस्सों में मुकदमेबाजी का विषय है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हीं विवादों के मद्देनजर ये आदेश पारित किया है। बेंच ने केंद्र सरकार की याचिका पर ये आदेश जारी किया है। इसमें त्रिपुरा उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें गृह मंत्रालय को अम्बनीज की सुरक्षा से जुड़ी  मूल फाइलें कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया था।
 

उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि गृह मंत्रालय के एक अधिकारी को 28 जून, 2022 को सीलबंद लिफाफे में प्रासंगिक फाइलों के साथ अदालत में पेश होना चाहिए। हालांकि इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। अब कोर्ट ने ये आदेश पारित किया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp