Youtuber Dhruv Rathi Controversy with BJP Leader Suresh Nakhua: यूट्यूबर ध्रुव राठी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उन्हें अदालत ने कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। 6 अगस्त को उनकी पेशी है। दरअसल, यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ बीजेपी के एक नेता ने कोर्ट में मानहानी केस दायर किया था। इसी को लेकर कोर्ट ने उसे समन किया है। आपको बता दें कि ध्रुव राठी पर मोदी सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने का आरोप लगता रहता है। उन्होंने कई वीडियो मोदी सरकार के खिलाफ बनाई है।
यूट्यूबर ध्रुव राठी हाजिर हो, कोर्ट में 6 अगस्त को पेशी, बीजेपी नेता ने दायर किया है मामला
Youtuber Dhruv Rathi : यूट्यूबर ध्रुव राठी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उन्हें अदालत ने कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
ADVERTISEMENT
• 02:34 PM • 25 Jul 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
यूट्यूबर ध्रुव राठी की मुश्किलें बढ़ी
6 अगस्त को कोर्ट में पेशी
बीजेपी नेता ने दायर किया है केस
भाजपा की मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ की तरफ से ये मानहानी केस दाखिल किया गया है। नखुआ का आरोप है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में उन्हें 'हिंसक और अभद्र ट्रोल' कहा था।
ADVERTISEMENT
लड़ाई थी राठी और एल्विश की, बीच में आए बीजेपी नेता
नखुआ ने 7 जुलाई को ध्रुव के खिलाफ ये केस कोर्ट में दायर किया था। ध्रुव राठी ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसका टाइटल था- ‘माई रिप्लाई टु गोदी यूट्यूबर्स | एल्विश यादव | ध्रुव राठी’। इस वीडियो को 24 जुलाई की शाम 7:20 बजे तक 27,457,600 व्यूज और 25 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं।
बीजेपी नेता ने राठी को घसीटता कोर्ट में
ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में दावा किया कि पीएम मोदी ने अंकित जैन, सुरेश नखुआ और तजिंदर बग्गा जैसे हिंसा फैलाने वाले और दूसरों के लिए अभद्र बातें करने वाले ट्रोल्स को अपने ऑफिस में होस्ट किया था।
दरअसल, पहले एल्विश यादव ने ध्रुव राठी के खिलाफ एक वीडियो बनाई थी, जिसमें उसने राठी पर तमाम आरोप लगाए थे। इसके बाद ध्रुव राठी ने एल्विश को जवाब देते हुए दो वीडियोज बनाई। अपनी दूसरी वीडियो में ध्रुव राठी ने बीजेपी नेता सुरेश करमशी नखुआ पर तमाम आरोप लगाए थे। इस बात से नखुआ काफी आहत हुए। उन्होंने अदालत में याचिका दाखिल की।
ऐसे में देखना होगा कि क्या ध्रुव राठी कोर्ट में पेश होंगे या नहीं ?
ADVERTISEMENT