रेप का विरोध किया तो आरोपी ने महिला पर पेट्रोल डाल ज़िंदा जलाया, दर्दनाक मौत

Woman burnt alive after she resists rape attempt in Karnataka

CrimeTak

06 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. वारदात जिसमें एक दरिंदे ने पहले तो महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया और फिर जब महिला ने दरिंदे की इस घिनौनी करतूत का विरोध किया तो आरोपी ने महिला को ज़िंदा जला दिया.

वारदात को अंजाम देने वाला गेंगप्पा बासाप्पा (Gangappa Basappa) नाम का शख़्स कर्नाटक के यादगीर ज़िले का निवासी है. आरोपी दरिंदा और पीड़ित महिला दोनों यादगीर ज़िले के सूरपुर क़स्बे के रहने वाले थे. पीड़ित महिला शादीशुदा थी और साथ ही एक बच्चे की माँ भी थी.

दरअसल, क़िस्सा तब शुरू हुआ जब गेंगप्पा नाम का शख़्स महिला का एक तरफा आशिक बन जाता है और लगातार उसे परेशान करना शुरू कर देता है. महिला के लाख मना करने के बाद भी वो उसका पीछा नहीं छोड़ता है. तंग आकर महिला इस बात को अपने घर वालों को बताती है मगर कुत्ते की दुम की और उसकी हरकतें एक समान थी.

दरिंदे की हद तो सोमवार 4 अक्टूबर को पार जब वो रात 2 बजे महिला के घर में घुस कर उसके कमरे तक पहुँच जाता है. चोरों की तरह घर में घुस कर दरिंदा महिला की इज़्ज़त लुटने का प्रयास करता है. पर महिला इस बात पर उसे हड़का देती है और घर से बाहर निकालने को कह देती है. मगर सब दरिंदा महिला के साथ अपनी हवस की प्यास नहीं बुझा पाता है तो वो ऐसी साज़िश रच जिसे सोचने भर से हमारी रूह कांप उठती है.

दरिंदा एक बोतल में पेट्रोल भरता है और उसे महिला पर छिड़क देता है. पेट्रोल से महिला को भिगोने के बाद फ़ौरन दरिंदा माचिस से उस पर आग लगा देता है. और कमरा बंद कर फ़रार हो जाता है.

वारदात का खुलासा सुबह तब हुआ जब पीड़ित महिला अपने घर से बाहर नहीं निकलती है. इसके बाद वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई मौक़ा ए वारदात पर पहुँच कर पुलिस शव को अस्पताल पहुँचाती है. जिसके बाद पता चलता है की महिला का 95 फ़ीसदी शव जल चूका था और उसकी मौत हो गई. बहरहाल फ़रार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp