मुजफ्फरपुर से संवाददाता मनी भूषण शर्मा की रिपोर्ट
प्रेमी संग पति की लाश के टुकड़े कर केमिकल में गलने डाली लाश,लेकिन मकान मे हुए धमाके ने खोल दिया क़त्ल का राज़
Wife killed husband with lovers help, put body pieces into chemical
ADVERTISEMENT
20 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
18 सितंबर बिहार के शहर मुजफ्फरपुर के बालूघाट इलाके के एक मकान में धमाका होता है । ये धमाका मकान में रखे केमिकल की वजह से हुआ था। धमाके की वजह से मकान में आग लग जाती है। इस मकान में मकान मालिक के अलावा छह और किरायेदार रहते थे।
ADVERTISEMENT
धमाके और आग की खबर के बाद पुलिस और दमकल विभाग के लोग मौके पर पहुंचते। आग बुझाते हैं और जब वो मकान के अंदर दाखिल होते हैं तो उन्हें टुकड़ों में बंटी एक लाश मिलती है। इंसानी जिस्म के करीब छह टुकड़े किए गए थे और धमाके की वजह से इन टुकड़ों के भी कई टुकड़े हो गए थे।
पुलिस की टीम मकान मालिक सुनील कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर बयान लेती है तो वो बताता है कि ये मकान मुजफ्फरपुर के ही कर्पूरी नगर के रहने वाले सुभाष ने एक महीने पहले ही किराये पर लिया था। मकान मालिक ये भी बताता है कि सुभाष ने बताया कि उसके घर में बाढ़ का पानी घुस गया है जिसकी वजह से कुछ दिन के लिए उसे वहां पर रहना है।
इसके बाद वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मकान में रहने लगा। कुछ दिन बाद उसकी साली और साढ़ू भी साथ में आकर रहने लगे । किराया भी उसने एडवांस ऑनलाइन दे दिया था लेकिन मकान मालिक ने ये बताया कि पिछले तीन दिन से घर खाली था और उसमें कोई नहीं रह रहा था। सवाल ये था कि अगर घर खाली था तो घर में मिली लाश के टुकड़े किस के थे?
धमाके की और लाश मिलने की खबर उसी मौहल्ले के रहने वाले एक और परिवार को भी लगती है। ये परिवार राकेश का था जो अवैध शराब का कारोबार करता था। उसके खिलाफ पुलिस वारंट निकला हुआ था और वो पुलिस से अपनी जान बचाने के लिए भागा हुआ था। ये बात भी परिवार में पता था कि राकेश की पत्नी राधा का उसी सुभाष के साथ अफेयर चल रहा था जिसके मकान में ये धमाका हुआ था।
राकेश का भाई पुलिस के पास लाश देखने के लिए पहुंच गया। लाश देखने के बाद उसने चौंकाने वाला खुलासा किया । उसने बताया ये लाश किसी और की नहीं बलकि उसके भाई राकेश की है। पुलिस भी हैरान रह गई।
शुरुआती तफ्तीश में जो कहानी सामने आई है उसके मुताबिक राकेश की शादी राधा से करीब पांच साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, राकेश अवैध शराब का धंधा किया करता था और सुभाष भी उसके साथ इस धंधे में शामिल था।
पुलिस से बचने के लिए राकेश अक्सर फरार रहता था और सुभाष राकेश की पत्नी और बच्चों की देखभाल करता था। इसी दौरान सुभाष और राकेश की पत्नी राधा की नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों के बीच नाजायज संबंध हो गए। इन संबंधों का पता ना केवल राकेश को था बलकि उसके पूरे परिवार को भी था।
इन दिनों राकेश के खिलाफ वारंट निकला हुआ था और वो पुलिस से छिप-छिप कर रह रहा था। इसी बीच राधा अपने तीन बच्चों के साथ सुभाष के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि तीज के मौके पर राधा ने राकेश को उसी कमरे पर बुलाया जहां पर धमाका हुआ था।
यहां पर राकेश का कत्ल करने के बाद लाश को कई टुकड़ों में बांटा गया और इसके बाद सबूत मिटाने के लिए राकेश की लाश को केमिकल में डालकर गलने के लिए छोड़ दिया गया।
लाश को केमिकल में डालने के बाद करीब 15 सितंबर को सुभाष और राधा मौके से फरार हो गए। सुभाष जिन पति-पत्नी को अपनी साली और साढू बता रहा था दरअसल में वो राकेश की पत्नी राधा के बहन और जीजा थे। वारदात के बाद से वो भी फरार हैं ।
अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । राकेश के भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है
ADVERTISEMENT