राजस्थान के जयपुर में एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे जानकर आपके होश फाख़्ता हो जाएंगें. यहां पर जैसलमेर की पोकरण पुलिस ने एक ऐसी शातिर पत्नी को अरेस्ट किया है जिसने अपने ही पति को मौत की नींद सुला दी. दरअसल इस वारदात को अंजाम करीब 2 महीने पहले दिया गया था.
बेवफा बीवी ने पति को खाने में दिया जहर, बेहोश होने पर गला दबा कर की हत्या
wife gave poison to her husband in food, strangled him to death
ADVERTISEMENT
25 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
लेकिन कातिलों को पकड़ने में पुलिस उस वक्त नाकाम रही थी. अब इस मामले पुलिस ने शुक्रवार को यानी की 24 सितंबर को मृतक की पत्नी सहीत उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है.
ADVERTISEMENT
इसके बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का गौर के मूंडवा निवासी सम्पतराम उर्फ धनराज पुत्र श्रवणराम खटीक से तीन वर्षों से अफेयर चल रहा है. वो उससे प्यार करती है. उसने अपने प्रेमी के कहने पर पति के खाने में जहर मिला दिया. घायल होने पर गला दबाकर हत्या कर दी.
बता दें कि इस वारदात को अंजाम 7 अगस्त को दिया गया था. जिस पर 8 अगस्त को उसके भाई ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराया था. मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब 3 सितंबर को मृतक के भतीजे ने संदिग्ध मौत को हत्या बताते हुए अपनी चाची व उसके प्रेमी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस की जांच में सबकुछ सामने आ गया .
आपको बता दें कि मृतक की पत्नी रेखा और उसके बॉयफ्रेंड दोनों ने ही अपनी गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों को जेल की सलाखों के पिछे डाल दिया है अब ये दोनों अपने किए गुनाह की सजा का इंतजार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT