करीब डेढ़ घंटे के बाद ठीक हुआ WhatsApp

WhatsApp Down and Restore: WhatsApp डाउन हो गया था। ये करीब डेढ़ घंटे तक डाउन था। इससे लोगों को खासी दिक्कत हो रही थी। लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही थी।

CrimeTak

25 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

WhatsApp Restore : WhatsApp ठीक हो गया है। इससे पहले ये करीब डेढ़ घंटे तक डाउन था। इससे लोगों को खासी दिक्कत हो रही थी। लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही थी।

इसके पीछे क्या वजह रही, अभी साफ नहीं है। क्या ये साइबर अटैक है ? इसको लेकर संशय बरकरार है। WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर Twitter पर भी कर रहे थे। WhatsApp को मेटा कंपनी चलाती है। मेटा कंपनी facebook भी चलाती है।

ये स्थिति दोपहर 12 बजे से बनी हुई थी। कंपनी ने बताया था कि वो इस पर काम कर रहे हैं और जल्द इस परेशानी को दूर कर लिया जाएगा। WhatsApp Down के बाद लोग सिग्नल और टेलीग्राम का यूज कर रहे थे। ये पहली बार नहीं है जब WhatsApp डाउन हुआ हो। इससे पहले भी WhatsApp कई बार डाउन हो चुका है।

पिछले साल फेसबुक सर्वर में खराबी की वजह से WhatsApp डाउन हो गया था। अब एक बार फिर ये डाउन हो गया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp