Police Solves Murder Case: 'दृश्यम' फिल्म जैसा मर्डर, फिर मिली 34 KM दूर जंगल में अधजली लाश

Sambhal Police : यूपी पुलिस ने कत्ल का एक सनसनीखेज किस्सा सुलझाया तो जो सच्चाई सामने आई उसने सभी को बुरी तरह झकझोरकर रख दिया। हैरानी की बात ये है कि हत्या के बाद लाश को 34 किमी दूर जंगल में ले जाकर फूंका गया। लेकिन सबूत मिला घर पर।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 12:16 PM)

follow google news

UP Police : उत्तर प्रदेश के संभल में जब पुलिस ने चलाया ऑपरेशन त्रिनेत्र (Operation Trinetra), तो हत्या का एक बेहद सनसनीखेज किस्सा सामने आया। सच कहा जाए तो हत्या की इस वारदात को जब पुलिस ने सुलझाया तो उसे बॉलीवुड की एक ही फिल्म (Film Drishyam) नज़र आई 'दृश्यम' ।असल में पुलिस को बीती 2 अप्रैल को रात आठ बजे असमोली इलाके के मल्लूपुरा गांव के जंगलों के पास एक ईंट भट्टे से एक जली हुई लाश (A burnt corpse from a brick kiln) और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। बहुत मुश्किल से उस लाश को पहचान मिल सकी और शिनाख्त कयूम के तौर पर हो गई। पता चला कि कयूम मल्लूपुरा थाना इलाके में रहने वाले मकबूल का बेटा है। थोड़ी छानबीन हुई तो कयूम की गुमशुदगी की एक रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई जो उसके भाई सयूम की तरफ से लिखवाई गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 1 अप्रैल से ही कयूम घर नहीं लौटा था। 1 तारीख को कयूम अपने घर से कोर्ट गया था। कोर्ट में तारीख थी। लेकिन पुलिस ने जब रिपोर्ट को गौर से देखा तो उसने तीन लोगों का नाम भी था जिनके खिलाफ कयूम को हत्या करने के बाद जला डालने का इल्जाम भी लगाया गया था। 

हत्या के बाद लाश को जलाया

ये नाम थे इमरान, रिजवान और मजाद के। शिकायत के मुताबिक ये तीनों ही कयूम को बुलाकर ले गए और हत्या के बाद उसकी लाश को जला दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसका पोस्टमॉर्टम करवाया और धारा 302 और 201 के तहत जांच पड़ताल शुरू हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये बात भी साफ हो गई कि हत्या जलाने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी और मरने के बाद लाश को जलाने की कोशिश की गई। 

इलेक्ट्रॉनिक सर्वेलॉंस से ढूंढा कातिल

पुलिस ने जिन तीन लोगों का नाम शिकायत में लिखा हुआ था उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कुछ पल्ले नहीं पड़ा। इसके बाद पुलिस इलेक्ट्रॉनिक्स सर्वेलैंस के जरिए कातिल की तलाश में जुट गई। पुलिस को न तो कोई सुराग मिल रहा था और न ही कोई चश्मदीद। तब पुलिस ने कयूम के मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाया और उसके जरिए तलाश शरू की गई और यहीं से शुरू हुआ ऑपरेशन त्रिनेत्र। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने गली मोहल्ले और चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। इसी में से एक फुटेज में पुलिस को दिख गया कि दो लड़के बाइक पर कयूम को बिठाकर जंगल की तरफ ले जा रहे हैं। एक सीसीटीवी में पुलिस को ये भी दिख गया था कि उन्हीं दो में से एक लड़के ने पेट्रोल पंप से बाकायदा बोतल में पेट्रोल भी भरवाया था। 

संभल पुलिस ने हत्या की एक गुत्थी सुलझाई तो वो खुद चौंक गई

सीसीटीवी में दिखे हत्या के आरोपी

तब पुलिस ने अपने ही तरीके से लड़कों की पहचान की और 6 अप्रैल को मुरादाबाद के नियामतपुर गांव के इकरोटिया के रहने वाले इरफान और उसके बेटे हाशिम को उठा लिया। शुरु में तो दोनों ने पुलिस को कुछ नहीं बताया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दोनों ने सब कुछ कबूल लिया। पुलिस की पूछताछ में इरफान और हाशिम ने बताया कि पहली अप्रैल की सुबह करीब 11:30 बजे कयूम उनके घर पर पहुंचा था। उस वक़्त दोनों ही घर पर नहीं थे, वो दोनों शाम को घर लौटे तब तक कयूम घर पर ही मौजूद था। उसी  शाम करीब सात बजे उसकी हत्या की और घर से करीब 34 किमी की दूर असमोली संभल के जंगल में ले जाकर उसके शव को बाइक के साथ जला दिया। और दोनों बाप बेटे बाद में पैदल घर चले आए। पुलिस को जैसे ही उनके घर की लोकेशन पता लगी तो दोनों भागने की कोशिश में जुट गए। लगातार पीछा करने के बाद मनौटा तिराहे से दोनों पुलिस के चंगुल में फंसे। 

धमकाता था, बेटी से बात करता था

सवाल उठता है कि आखिर बाप बेटे ने कयूम को क्यों मारा। पूछताछ में इस पूरी वारदात का राज भी दोनों ने उगल दिया। बताया कि कयूम जरायम की दुनिया से था। डरा धमकाकर उनके घर पर आता था और बेटी से बात भी करता था। इसी बात से परेशान होकर उस रोज उन दोनों ने पहले घर पर ही रस्सी से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और अपना भेद छुपाने की गरज से जंगल में ले जाकर उसे और उसकी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। खुलासा ये भी हुआ कि जो कयूम और उसकी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर रहे थे उसी समय उसके मोबाइल को भी आग में फेंक दिया था। इसीलिए पुलिस ने जब कयूम का मोबाइल ट्रेस किया तो उसकी आखिरी लोकेशन आरोपियों के घर की ही मिली थी। पुलिस को दोनों ने ये भी बताया कि चोरी चकारी करने वाला कयूम अक्सर चोरी का सामान लाकर उनके घर में ही छुपा देता था और अगर कुछ न नुकुर करो तो धमकी देता था। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp