खेल-खेल में पालतू कुत्तों ने घर में लगा दी आग, आप भी रहें सावधान और सतर्क, देखिए ये viral video

Viral: एक छोटी सी चूक से कितना बड़ा नुक्सान हो सकता है वो इस वीडियो में देखा जा सकता है. घर में खेल रहे पालतू कुत्तों ने खेल-खेल में गद्दों को आग लगा दी, देखिए ये वीडियो।

CrimeTak

• 07:38 PM • 08 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पालतू कुत्तों की चौंकाने वाली वीडियो सामने आई

point

घर में पालतू जानवर हैं तो सावधान रहें

point

एक छोटी सी चूक से घर में लगी आग

Viral News: लोगों को घर में कुत्तें पालने (Pet dogs) का काफी शौक है, और कई लोग तो एक घर में 4-5 कुत्ते रखते हैं. खैर ये तो अपने शौक की बात होती है. लेकिन कुछ ये कुत्ते कभी कभी परेशानी का सबब भी बन जाते हैं. पूरा का पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं. वहीं कुछ लोगों की ये मजबूरी भी हो जाती है कि वो जब अपने काम पर जाते हैं तो मजबूरन अपने जिगर के टुकड़ों को घर पर ही छोड़कर जाना पड़ता है. लोकिन उनके जाने में बाद कई ऐसी बड़ी घटना भी हो जाती है जो काफी खतरनाक होती है. जैसे की ये एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पर कुत्तों ने खेल-खेल में पूरे घर में आग लगा दी, गनीमत ये रही कि कुत्तों की जान बच गई.

पालतू कुत्तों की वजह से घर में लगी आग

और पढ़ें...

इस चौकाने वाली वीडियो में दो पालतू कुत्ते और एक बिल्ली लिविंग रूम में मस्ती कर रहे हैं. इतने ही कुत्ता सोफे के सामने पड़े हुए गद्दे पर रखी हुई लिथियम बैटरी (Lithium battery) को चबाने लगता है. देखते-देखते बैटरी से चिंगारी उठती है और फिर पूरे गद्दे में आग लग जाती है. गनीमत ये रही की दोनों ही पालतू कुत्तों और बिल्ली को कोई चोट नहीं आई. 

बैटरी चबाने से लगी आग

ये पूरा वीडियो 37 सेकंड का है, जिसमें एक छोटी सी बैटरी से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. ये वीडियो अमेरिका के ओक्लाहोमा की है जो काफी अलर्ट करने वाली भी है. ये वीडियो अमेरिका के टुल्सा फायर डिपार्टमेंट ने जारी की है. डिपार्टमेंट ने लोगों को लिथियम-आयन बैटरी के खतरों के बारे में भी बताया. डिपार्टमेंट ने बताया कि ये बैटरी ज्यादा गर्मी पैदा कर सकती है और जहरीली गैसों का उत्पादन कर सकती है. इन सबकी वजह से विस्फोट भी हो सकता है जिससे काफी बड़ा नुक्सान हो सकता है. 

वीडियो से सबक लेने की जरूरत

आज के वक्त में फोन और टैबलेट आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इनमें भी लिथियम-आयन बैटरियां ही इस्तेमाल की जाती हैं. इसलिए इन सभी गैजेट्स को काफी सावधानी से इस्तेमाल करने की जरूरत है. साथ ही घर में अगर छोटे बच्चें है या पालतू जानवर है तो उनसे ये बैटरी दूर रखने की जरूरत है. इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोग कई तरह के कमेंट कर रहे है और सबको सावधान रहने की तरकीब भी बता रहे हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp