Vinay Srivastava Murder : मौके से बरामद पिस्टल पर फिंगर प्रिंट किसके? दो आरोपियों ने चलाई गोलियां!

Lucknow Vinay Srivastava Murder Case: लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के घर में जिस पिस्टल से मर्डर हुआ था, उसमें दो लोगों के फिंगर प्रिंट मिले हैं।

Lucknow Vinay Srivastava Murder Case

Lucknow Vinay Srivastava Murder Case

07 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 7 2023 10:55 AM)

follow google news

आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Lucknow Vinay Srivastava Murder Case: लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के घर में जिस पिस्टल से मर्डर हुआ था, उसमें दो लोगों के फिंगर प्रिंट मिले हैं। ऐसे में ये फिंगर प्रिंट किसके है? इसकी जांच जारी है। जांच में ये तो साफ हुआ था कि एक फिंगर प्रिंट आरोपी अंकित वर्मा का है, जब कि दूसरा किसका है, इसकी जांच जारी है। उधर, मंत्री के बेटे विकास किशोर की पिस्टल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

पुलिस ने पिस्टल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है। ये आशंका जताई जा रही है कि दूसरा फिंगर प्रिंट आरोपी अजय रावत का है। 
Murder in Lucknow MP's House: लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के आवास पर मर्डर हो गया था। ये घटना 31 अगस्त को हुई थी। मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव था। मौके से पुलिस को मंत्री के बेटे विकास किशोर की पिस्टल बरामद हुई है।

विनय के तीन और भाई है। इनके नाम विकास श्रीवास्तव, विभव श्रीवास्तव और विक्रांत श्रीवास्तव हैं। सांसद कौशल किशोर के तीन बेटे हैं। एक का नाम विकास किशोर उर्फ आशु, जब कि बाकियों के नाम जैकी किशोर और आयुष किशोर हैं। उनके एक बेटे की पहले ही मौत हो गई थी।

इस मर्डर के पीछे जुआ और शराब मुख्य वजह थी। विनय श्रीवास्तव अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर शराब पीने के साथ जुआ खेल रहा था। इसमें विनय श्रीवास्तव अपने ही एक दोस्त अंकित से जुए में 15 हजार रुपये हार गया था। अंकित जुए में पैसे जीतने के बाद आगे जुआ खेलना नहीं चाहता था, लेकिन विनय बार बार खेलने की जिद कर रहा था। जब अंकित नहीं माना तो खुद विनय ने ही मंत्री के बेटे की घर में रखी हुई पिस्टल निकाली और धमकाने लगा। विनय ने अपने सिर को भी दीवार पर मार लिया था। इसके बाद अंकित और विनय में पिस्टल की छीनाझपटी हुई और अचाकन गोली चल गई। इस दौरान विनय की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना को लेकर विनय के दोस्त अंकित, अजय और शमीम बाबा को गिरफ्तार किया है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp