दिल्ली के ज्योति नगर में वैन और बस की टक्कर, तीन की मौत, आठ घायल

दिल्ली के ज्योति नगर में लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार को एक वैन और दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) की एक बस की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए।

Accident in Delhi

Accident in Delhi

06 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 6 2023 5:20 PM)

follow google news

Delhi Jyoti Nagar Accident: दिल्ली के ज्योति नगर में लोनी गोल चक्कर के पास भयानक एक्सिडेंट हुआ। यहां फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार को एक इको वैन और डीटीसी की एक बस में जोरदार टक्कर हुई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

ये टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान सविता(55) के रूप में की गई है और शेष दो शव पुरुषों के हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।

पुलिस उपायुक्त(उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, ‘‘एक मारुति इको वैन बुधवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर सड़क के डिवाइडर को पार करके सामने से आ रही डीटीसी बस से टकरा गई। डीटीसी बस भजनपुरा से नंदनगरी जा रही थी जबकि वैन विपरित दिशा में जा रही थी। वैन में 11 लोग सवार थे।''

घायलों को जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया।

घायलों की पहचान नीतेश (25), उसकी 14 और नौ वर्षीय दो बहनों, नंद किशोर चौधरी (45), उसकी पत्नी रीना(42) और उसके 14 साल के बेटे, वैन चालक मोती सिंह (35) और मंजूर अंसारी (35) के रूप में हुई है। इस घटना में नंद किशोर की सास सविता की मौत हो गई।

शेष मृतकों की पहचान की भी कोशिशें की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp