Uttarakhand Viral News: हरिद्वार में महाराजा अग्रसेन गंगा घाट से दूसरे समुदाय के युवक-युवतियों को कथित तौर पर भगाने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसने उन्हें वहां ‘अमर्यादित हरकतें’ करने पर टोका था और वहां से बाहर जाने को कहा था। हाल में इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार को मामले की जांच शुरू की और उसमें दिखाई दे रहे युवक का पता लगाया जिसने पूछताछ में यह जानकारी दी।
गंगा घाट से युवक-युवतियों को ‘भगाने’ वाले युवक ने कहा, 'अमर्यादित हरकतें' करने पर उन्हें बाहर जाने को कहा
Uttarakhand Viral News: हरिद्वार में महाराजा अग्रसेन गंगा घाट से दूसरे समुदाय के युवक-युवतियों को भगाने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसने उन्हें वहां ‘अमर्यादित हरकतें’ करने पर टोका था और वहां से बाहर जाने को कहा था।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
20 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 20 2023 10:35 PM)
गंगा में स्नान करते हुए 'अमर्यादित हरकतें' कर रहे थे!
ADVERTISEMENT
आशीष गौर नाम के युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ 16 जून को अग्रसेन घाट पर गया था जहां युवक-युवतियां गंगा में स्नान करते हुए 'अमर्यादित हरकतें' कर रहे थे जिस पर उसने उन्हें टोका था। उसने बताया कि ‘‘ये लोग गंगा में ही कुल्ला भी कर रहे थे।’’ गौर ने आरोप लगाया कि ये लोग अक्सर घाट पर आते हैं और यहां स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाते रहते हैं। उसने कहा कि बार-बार इस तरह की हरकतें करते रहने के बाद ही उन्हें घाट से बाहर जाने को कहा गया।
स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाने का आरोप
युवक का बयान सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि युवक के बयान के बाद उस पर कोई आरोप नहीं बनता है और इसलिए मामले में किसी भी तरह की कानूनी कारवाई नहीं की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT