IPS के घर दमकल की गाड़ी का क्या है सच! पानी को तरसते शहर में IPS के घर फायर ब्रिगेड के टैंकर ने क्यों किया पानी सप्लाई   

IPS Officer अर्चना त्यागी के घर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिले मे पानी की किल्लत के बीच आईपीएस के घर के टैंक को फायर ब्रिगेड का टैंकर भरता नज़र आ रहा है। 

CrimeTak

• 08:08 PM • 30 Jul 2024

follow google news

देहरादून से सागर शर्मा की रिपोर्ट

Dehradun: राजधानी देहरादून में इन दिनों फायर ब्रिगेड के साथ साथ एक IPS Officer चर्चाओं में है जिसका कारण एक वीडियो है जो कि वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आईपीएस अधिकारी के बंगले पर पानी सप्लाई करते हुए देखने को मिल रही है। ये घर आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी का है। .जिसपर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे किसी अधिकारी के घर पर पानी भर सकती है। 

और पढ़ें...

IPS अर्चना त्यागी के घर क्यों भेजी गई थी दमकल गाड़ी

दरअसल आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी महाराष्ट्र कैडर की पुलिस अधिकारी है। वीडियो देहरादून के ईसी रोड यानी ईस्ट केनाल रोड का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद देहरादून के कई बड़े अधिकारी इस मामले पर अपना बयान देने से बचते रहे। 

उत्तराखंड पुलिस ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई

ADG अमित सिन्हा का कहना है कि मामले में परिस्थितियों को देखा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे पानी सप्लाई करने पहुची थी। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता भी देखी जाएगी। वायरल वीडियो जून महीने का बताया जा रहा है। जब राजधानी के साथ पूरे प्रदेश में पानी की किल्लत की तस्वीरें सामने आ रही थीं।

एलपीजी रिसाव की सूचना पर गई गाड़ी

सीएफओ की मानें तो वीडियो 15 जून का है। एलपीजी रिसाव की सूचना आई थी जिसके बाद पानी की गाड़ी भेजी गई थी। सीएफओ ने कहा घर मे आईपीएस अर्चना त्यागी के माता पिता मौजूद थे। आपको बताते चलें कि आईपीएस अर्चना त्यागी की पहचान एक 'सुपरकॉप' की है। वह तेजतर्रार अधिकारियों में गिनी जाती हैं। 2014 में आई फिल्म मर्दानी इन्हीं के ऊपर बनी थी। अर्चना त्यागी मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं। ये बता दें कि क्राइम तक इस वीडियो की पुष्टि नही करता है। 

    follow google newsfollow whatsapp