Student conspires to kidnap: पहले नीट की तैयारी करने वाली लड़की ने खुद को किडनैप करने का स्वांग रच कर देश भी की पुलिस की नींद हराम कर डाली थी, और इस बार ये नाटक एक छात्र ने किया। इत्तेफाक से ये भी नीट की ही तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था।
Online Gaming से हुआ कंगाल तो रची अपने ही अपहरण की साजिश
Shahjahanpur Student Kidnap: वो नीट की तैयारी कर रहा था, पर पड़ गया ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में, हुआ कंगाल तो रच डाली किडनैपिंग की साजिश और घरवालों से मांगे पांच लाख रुपये।
ADVERTISEMENT
ऑनलाइन गेमिंग में हार के बाद अपनी किडनैपिंग का नाटक रचने वाले को पुलिस ने पकड़ा
09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 12:55 PM)
खुद की किडनैपिंग का स्वांग
ADVERTISEMENT
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है जहां एक छात्र ने खुद को किडनैप करने का स्वांग रचा और घरवालों से फिरौती में पांच लाख रुपये भी मांग लिए। घरवालों ने जब अपने बेटे के किडनैपिंग और फिरौती का किस्सा पुलिस को बताया तो सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने पूरा केस सॉल्व कर दिया। और जो खुलासा किया वो हैरान करने वाला है।
ढाबे के पास बेहोशी का नाटक करते पकड़ा
असल में जिस छात्र के चेहरे से पुलिस ने मासूमियत का नकाब नोंचा है उसका नाम आरिज खान है। पुलिस के मुताबिक आरिज खान हरदोई जिले के शाहाबाद का रहने वाला है और एक ढाबे के पास मिट्टी से लिपटा बेहोशी का नाटक करता मिला।
घर पर की कॉल मांगी फिरौती
पुलिस का खुलासा है कि 7 अप्रैल की सुबह आरिज खान घर से निकला था। उसी रोज उसने फोन से अपने ही घर पर फिरौती के लिए कॉल की और 5 लाख रुपये की रकम मांगी। उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया। आरिज के घरवाले इस कॉल से डर गए और भागे भागे पुलिस के पास पहुँचे। पुलिस भी फौरन एक्शन में आई और उसी के मोबाइल को सर्वेलैंस में डालकर उसका पता लगा लिया।
ऑनलाइन गेमिंग में हारी बड़ी रकम
पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरिज ने जब अपना मुंह खोला तो सारा राज सामने आ गया। असल में आरिज शाहजहांपुर में नीट की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था। इसी दौरान उसे ऑनलाइन गेम खेलने की आदत लग गई। और इसी ऑनलाइन गेम में वो दो लाख रुपये हार चुका था।
दोस्तों के साथ मिलकर रची साजिश
हारी रकम की भरपाई करने का जब उसे कोई और उपाय नहीं सूझा तो उसने अपने दो दोस्त राजा और अरबाज के साथ मिलकर अपने ही किडनैपिंग का प्लान बनाया। उसने फोन पर घरवालों से कहलवाया था कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए गए तो आरिज को जान से मार डालेंगे। लेकिन आरिज ने जैसा सोचा था घरवालों ने उसका ठीक उलट किया। और पुलिस ने उसकी सोच से भी ज़्यादा तेज एक्शन लिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT