मरीज़ का Blood Pressure बढ़ा तो पहुंचा अस्पताल, डॉक्टरों और स्टाफ ने पीट-पीटकर किया BP का इलाज, चले लात घूंसे

यूपी के गोंडा में मरीज व उनके तीमारदारों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डॉक्टर और कर्मचारी दो लोगों को लात-घूंसे से बेहरमी से पीट रहे हैं।

CrimeTak

08 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 8 2024 12:32 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

डॉक्टर व तीमारदारों के बीच चले लात घूंसे

point

इमरजेंसी में डटे रहते नर्सिंगहोम के एजेंट

point

जांच कर की जाएगी कार्रवाई

Gonda: UP के गोंडा के जिला अस्पताल से बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां अस्पताल की इमरजेंसी में एक मरीज आया जिसका मरीज का BP बढ़ा हुआ था। मरीज परेशान था लिहाजा उसने डॉक्टरों से पहले देख लेने की गुहार लगाई। मरीज ने कई बार डॉक्टरों को इलाज करने को कहा तो डॉक्टरों का पारा चड़ गया। फिर क्या था डॉक्यरों और नर्सिंग स्टाफ ने मरीज को गिरा गिरा कर पीटना शुरु कर दिया।  असपताल में मरीज की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीट-पीटकर किया BP का इलाज

और पढ़ें...

वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज को डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ ने घेर रखा है। मरीज को पीटते दिखे। जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर के स्टेशन रोड के रहने वाले सरताज अहमद का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। वो अपनी परेशानी लेकर सोमवार की रात जिला असपताल की इमरजेंसी पहुंच गए। आरोप है कि इमरजेंसी में हीला हवाली की गई। इलाज में देरी हो रही थी। जिसके चलते मरीज और डॉक्टरों में बहस शुरू हो गई। 

अस्पताल में ये कैसा इलाज

बात इस कदर बढ़ी कि दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। हालांकि क्राइम तक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। डॉक्टरों का दावा है कि तीमारदार ने पहले उनके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद मामला बढ़ गया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. एमके गुप्ता के मुताबिक सोमवार की रात की बात है कुछ गंभीर मरीज इमरजेंसी में थे। जिनका इलाज किया जा रहा था। मरीज सरताज और उनके तीमारदार बीपी नापने में जल्दबाजी करने लगे। तभी मारपीट करना शुरू कर दी। 

अस्पताल ने दी ये सफाई

डॉ. एमके गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने तीमारदारों को ढकेल कर इमरजेंसी से बाहर किया है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि बाकी मरीजों के इलाज में परेशानी ना आए। सरकारी असपताल में हंगामे की खबर पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों पक्षों को नगर कोतवाली लाया गया। यहां पीड़ित पक्ष ने अपनी गलती मान ली, जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया।
 

    follow google newsfollow whatsapp