इंटर कॉलेज की क्लास में चल रही थी Porn Film, लड़के लड़कियां देख रहे थे वीडियो, प्रिंसिपल ने मारा छापा तो हुआ हंगामा

क्लास में कुछ छात्र छात्राएं एक कमरे में साथ बैठकर मोबाइल पर पोर्न वीडियो देख रहे थे। इस पर प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं को डांटा और मोबाइल जब्त कर लिया।

CrimeTak

30 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 30 2024 3:50 PM)

follow google news

Deoria: यूपी के देवरिया में इंटर कॉलेज के कुछ छात्र एक कमरे में छात्राओं के साथ मोबाइल पर पॉर्न विडियो देख रहे थे। प्रिंसिपल ने कमरे पर धावा बोला और फिल्म देखने से मना किया तो छात्रों ने तमंचा निकाला लिया और रास्ते में घेरकर पीटा। जानकारी के मुताबिक क्लास में कुछ छात्र छात्राएं एक कमरे में सातवें घन्टे के दौरान छात्राओं के साथ बैठकर मोबाइल पर पोर्न वीडियो देख रहे थे। इस पर प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं को डांटा और मोबाइल जब्त कर लिया और आठवें घन्टे में छात्र-छात्राओं को आगे से इस तरह की हरकत ना करने की हिदायत देते हुए मोबाइल वापस लौटा दिया।

लड़के लड़कियां देख रहे थे पॉर्न फिल्म

और पढ़ें...

प्रिसिंपल की इस सख्ती से छात्रों में गुस्सा था लिहाजा जब प्रिंसिपल छुट्टी के बाद अपनी बाईक से वापस घर लौट रहे थे तो एक छात्र अपने कुछ साथियों संग प्रधानाचार्य को रास्ते में घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। तमंचे के बल पर इन्हें जान से मारने की धमकी दी और शर्ट की पॉकेट से बाइस सौ रुपये जबरिया निकाल लिए। शोर मचाने के बाद जब स्थानीय लोग दौड़े तो आरोपी लड़के मौके से भाग निकले। इस मामले में प्रिंसिपल डॉ शशि शेखर मिश्रा ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी बघौचघाट राजेश पांडेय ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है। तहरीर मिली है। इसमें जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

रास्ते में प्रिंसिपल को घेर कर मारा

गौरतलब है कि देवरिया के विशुनपुरा बाजार में महंत त्रिवेणी पर्वत इंटर कॉलेज है। ये कॉलेज वित्त पोषित कॉलेज है। कॉलेज से बिहार का गोपालगंज जिला महज एक किलोमीटर की दूरी पर है लिहाजा यहां पर 40 परसेंट छात्र बिहार से पढ़ने आते हैं। लगभग 2800 छात्र-छात्राएं है। यहां के प्रिंसिपल डाक्टर शशि शेखर मिश्रा की पोस्टिंग आयोग से हुई है। यह देवरिया के ही भटनी थाना क्षेत्र के जिगना मिश्र गांव के रहने वाले हैं। यह कभी कार से तो कभी बाइक से विद्यालय आते-जाते हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि 27 जुलाई को सातवीं घन्टी में क्लासरूम में कुछ छात्र क्लास की ही छात्राओं के साथ मोबाईल पर पोर्न विडियो देख रहे थे एक छात्रा ने इनकी शिकायत उनसे से कर दी तो वे क्लासरूम में पहुंचे और डाँट लगाई थी। 

    follow google newsfollow whatsapp