पत्नी की हत्या, पति ने दांतों से काटा, प्राइवेट पार्ट में बेलन डाला, पोस्टमार्टम में पेट से निकला बेलन, डॉक्टरों की रुह कांप गई!

यूपी के फिरोजाबाद में पति की दरिंदगी सामने आई है। पति ने हाथ-पैर बांधकर डंडे से मारते-मारते पत्नी की जान ले ली। पोस्टमार्टम में पत्नी पेट से बेलन निकला तो हड़कंप मच गया।

CrimeTak

• 01:07 PM • 08 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दांतों से काटा, प्राइवेट पार्ट में बेलन डाला

point

पोस्टमॉर्टम ने पलट दिया केस

point

भाईयों के साथ मिलकर पति ने की दरिंदगी

Uttar Pradesh: ये दिल दहला देने वाला मामला यूपी के फिरोजाबाद का है। यहां एक दरिंदे पति ने भाईयों के साथ मिलकर पत्नी को खौफनाक मौत दे दी। कत्ल के बाद पोस्टमॉर्टम हो रहा था तभी पोस्मॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के हाथ कांप गए। पीएम के दौरान युवती के पेट से एक बेलन मिला। अंदेशा है कि प्राइवेट पार्ट के रास्ते बेलन डाला गया है। घर की बेटी के शव की ये हालत देखकर परिजन बेहोश हो गए। ये मामला फिरोजाबाद के अकलपुर इलाके का है। 28 साल की रेशमा इटावा के शेखूपुर की रहने वली थी।

पत्नी से दरिंदगी, डंडे बरसाए

और पढ़ें...

रेशमा की शादी फिरोजाबाद के अकलपुर के रहने वाले सुरजीत से 10 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही रेशमा को सुरजीत मारता पीटता था। रेशमा पर जुल्म किए जाते थे। कई साल से ससुराल में रेशमा पर जुल्म किया जा रहा था। सोमवार को सुरजीत शराब के नशे में घर पहुंचा और भाईयों के साथ मिलकर रेशमा की पिटाई करने लगा। पति और भाईयों ने रेशमा को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उसे डंडे से पीटा पीट कर अधमरा कर दिया गया। इतना ही नहीं सुरजीत ने रेशमा के जिस्म को दांतों से कई जगह पर बुरी तरह काट लिया। ज

प्राइवेट पार्ट में बेलन डाला

ब रेशमा मरणासन्न हो गई तो उसके प्राइवेट पार्ट में बेलन घुसा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि रेशमा की लाश चारपाई पर पड़ी थी। उसके जिस्म पर चोट के निशान थे। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अभी पुलिस शुरुआती जांच ही कर रही थी कि शव के पोस्टमॉर्टम के दौरान रेशमा के पेट से एक बेलन मिलने से हड़कंप मच गया। 

पोस्टमार्टम में कांप गए डॉक्टर

हैरानी की बात ये है कि शुरुआत में पुलिस इस मामले को गैर इरादतन कत्ल का मामला समझ रही थी जो कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद बेरहमी से हत्या का मामला निकला। थाना मटसेना के एसएचओ तेजवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद गैर इरादतन हत्या का यह मामला हत्या में तरमीम किया गया है। सुरजीत के दोनो भाईयों की तलाश की जा रही है।  कत्ल के इस मामले में पुलिस ने सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया है। सुरजीत के भाईयों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।  

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp