यूपी के मदरसे में 12 साल के बच्चे की हत्या, हॉस्टल में धारदार हथियार से काट डाला, कत्ल से पहले सीसीटीवी कैमरे किए बंद 

घटना का सबसे रहस्यमयी पहलू यह है कि रात 2:30 बजे मदरसे में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था और सुबह 8:00 बजे दोबारा सीसीटीवी कैमरा चालू हो गया।

CrimeTak

02 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 2 2024 5:20 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

छात्रावास में छात्र की चाकू मारकर हत्या

point

छात्रों में मची अफरातफरी

point

सीसीटीवी कैमरे किए गए बंद 

बलरामपुर से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Uttar Pradesh: यूपी के बलरामपुर में मदरसे के हॉस्टल में रह रहे 12 साल एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चे की हत्या बेहद रहस्यमयी हालात में की गई है। ये घटना तुलसीपुर थाना इलाके के मदरसा जामिया नईमियां की है। बताया जा रहा है कि ये बच्चा जरवा के भगवानपुर गांव का रहने वाला था। 12 साल का महफूज अयान अपने एक और छोटे भाई फरहान के साथ इसी छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के मुताबिक हॉस्टल में कुल 100 छात्र रह रहे हैं। शुक्रवार सुबह अयान अपने कमरे में मृत पाया गया। उसके शरीर पर धारदार हथियार के जख्म थे। 

और पढ़ें...

मदरसे में 12 साल के छात्र की हत्या

बताया जा रहा है कि अयान की धारदार हथियार से हत्या की गई है। इस घटना का सबसे रहस्यमयी पहलू यह है कि रात 2:30 बजे मदरसे में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था और सुबह 8:00 बजे दोबारा सीसीटीवी कैमरा चालू हो गया। पुलिस इसी पहलुओं का ख्याल रखते हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी है। मदरसे में पहुंचे मृतक छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन मदरसे के मौलानाओं पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर पहुंचे एसपी विकास कुमार ने शीघ्र ही इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मदरसे वाले कत्ल में हुआ ये खुलासा

आपको बता दें कि हाल ही में यूपी के फतेहपुर जिले में कत्ल का खौफनाक मामला सामने आया था। मदरसे के अंदर 9 साल के नाबालिग छात्र की हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने मदरसे के ही एक हाफिज और एक मौलवी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक हाफिज का नाम दिलनवाज था जबकि मौलवी का नाम रकीमुद्दीन। ये दोनों रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं। दरअसल मदरसे के बच्चे की लाश कुएं में मिली थी। पुलिस की मौजूदगी में शव को कुएँ से निकला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लाश के हाथ और पैरों को बाँध दिया गया था। मुँह पर भी टेप चिपका दिया गया था। जांच में पता चला कि बच्चा मालवां के सौरा स्थित उलमा मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था।

कुएं में मिली थी बच्चे की लाश

बच्चा 25 जून को घर से मदरसे गया था। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को बुलाया और बच्चे की शिनाख्त करवाई। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला था कि बच्चे के साथ हत्या से पहले कुकर्म किया गया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या, पॉक्सो और IPC की धारा 377 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की थी। पुलिस ने मौलवी रुकुमुद्दीन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो खौफनाक खुलासा हो गया। दरअसल बच्चे की हत्या हाफिज दिलनवाज ने की थी। आरोप है कि 29 जून को मदरसे के अंदर बच्चे के साथ दिलनवाज अप्राकृतिक दुष्कर्म कर रहा था। इस दौरान बच्चे ने चीखना शुरु कर दिया। जिसके बाद दिलनवाज ने बच्चे के मुंह पर टेप लगा दिया और हाथ पैर बांध दिए। थोड़ी ही देर में दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। 

    follow google newsfollow whatsapp