IAS की तैयारी कर रही सिमरन ने लगा ली फांसी, प्रोफेसर से शादी के 4 महीने बाद मौत, सिमरन का सुसाइड नोट रुला देगा!

4 महीने पहले सिमरन की शादी हुई थी, 4 महीने बाद उसकी लाश फंदे से लटकती मिली। मेरठ में प्रोफेसर से शादी सिमरन की हुई थी। सुसाइड नोट में लिखा-पति परेशान करता है।

CrimeTak

12 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 12 2024 7:08 PM)

follow google news

मेरठ से उस्मान चौधरी की रिपोर्ट

Meerut: मेरठ में IAS की तैयारी कर रही नवविवाहिता की लाश संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकती मिली। सिमरन की शादी 4 महीने पहले हुई थी। सिमरन का पति सूरज एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है फिलहाल वह फरार है। दरअसल सिमरन की शादी लगभग 4 महीने पहले मेरठ के जागृति विहार सेक्टर 6 के रहने वाले सूरज से हुई थी।

और पढ़ें...

IAS की तैयारी कर रही महिला ने फांसी लगाई

बताया जा रहा है कि सिमरन के माता पिता ने शादी में ब्रेजा गाड़ी और खूब दहेज दिया गया और लाखो रुपए खर्च किए गए थे। आरोप है की शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में 30 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर कार मांगने लगे। सोमवार को परिजनों ने सिमरन को फोन किया तो पता चला की बेटी का शव अस्पताल में पड़ा है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता लगा कि सिमरन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। 

सुसाइ़ड नोट मे लिखा है कि: 

सिमरन का सुसाइड नोट

"पति मेरा मानसिक उत्पीड़न करता है, मैं बहुत परेशान हूं। मेरे ससुराल के बाकी लोग अच्छे हैं। उनकी गलती नहीं है"

4 महीने पहले मेरठ में प्रोफेसर से हुई थी शादी

परिजनों का आरोप है कि सिमरन की हत्या की गई है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने बताया कि सिमरन नोएडा में एचडीएफसी बैंक में मैनेजर थी और IAS की तैयारी कर रही थी। ससुराल के लोगों ने उसकी नौकरी छुड़वा दी थी। वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना मेडिकल पुलिस को सूचना मिली थी की जागृति विहार की रहने वाली सिमरन ने आत्महत्या का प्रयास किया है।

सुसाइड नोट में लिखा-पति उत्पीड़न करता है!

अचेत हालत में सिमरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मृत घोषित कर दिया गया। जांच में एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा है कि पति प्रताड़ित करता था। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    follow google newsfollow whatsapp