Lucknow: बंगाल की सत्य घटनाओं पर बनी द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल नाम की फ़िल्म बनाकर सुर्खियों में आये फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा पिछले 72 घण्टे से से गायब हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी द्विति मिश्रा लखनऊ के गोमती नगर थाने में सनोज के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंची। लखनऊ पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। दरअसल फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की परेशानी तब से बढ़ी हुई है जब से उन्होंने फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल बनाई है। फिल्म बनाने के बाद यानि पिछले डेढ़ साल से लगातार इनको धमकियाँ मिल रही थीं और उन्होंने इसके पूर्व में भी अपने ऊपर हमला होने का अंदेशा जताया था।
‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर को जमीन निगल गई या आसमान खा गया! गुमशुदा डायरेक्टर को ढूंढेंगी कंगना रनौत
पत्नी का आरोप है कि उनके पति को उनकी नई फिल्म के चलते पश्चिम बंगाल से लगातार धमकियां मिल रही थीं। श्रुति ने बताया कि बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनके पति को वो खुद ढूंढ कर लाएंगी।
ADVERTISEMENT
20 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 20 2024 4:29 PM)
न्यूज़ हाइलाइट्स
फिल्म निर्देशक की गुमशुदगी बनी राज़
सनोज मिश्रा को ढूंढेंगी कंगना रनौत
पत्नी द्विति को पुलिस ने दिया भरोसा
डायरेक्टर सनोज मिश्रा को ढूंढेंगी कंगना रनौत
ADVERTISEMENT
अभी पिछले ही दिनों जब वे अपनी उसी आगामी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के प्रोमोशन और रिलीजिंग कि तैयारियों में देश भर में घूम रहे थे और इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त चल रहे थे। तभी उनको पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से इसी केस के सिलसिले में मिलने के लिए कोलकाता बुलाया गया। वो पिछले 14 अगस्त को ही कोलकाता में पुलिस अफसरों से मिलने के लिए गए थे। जब वे कोलकाता में पुलिस से मिले तभी से उनके दोनों मोबाइल नम्बर लगातार स्विच ऑफ जा रहे हैं और उनकी कोई खोज खबर भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उनके परिवार में अफरा तफरी का माहौल है और किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनज़र सनोज मिश्रा की पत्नी द्विति मिश्रा ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी है।
फिल्म निर्देशक की गुमशुदगी बनी राज़
सनोज की पत्नी ने गोमतीनगर थाने में प्रभारी से मिलकर उन्होंने अपनी समस्या और फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा के गायब होने की पूरी कहानी बताई। एक लिखित शिकायत देकर F.I.R. दर्ज करने की बात कही है। पत्नी का आरोप है कि उनके पति को उनकी नई फिल्म के चलते पश्चिम बंगाल से लगातार धमकियां मिल रही थीं। द्विति ने बताया कि बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनके पति को वो खुद ढूंढ कर लाएंगी। श्रुति मिश्रा ने बताया कि कोलकाता जाने के बाद पति का कॉल नहीं आया है और अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। सनोज को देखने वाले आखिरी व्यक्ति उनका भतीजा था, जिसने उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे एयरपोर्ट पर छोड़ा था। मिश्रा की फ्लाइट सुबह 9:00 बजे की थी, लेकिन कोलकाता में उतरने के बाद उनसे संपर्क करने की सभी कोशिशें विफल रहीं। जैसे-जैसे दिन ढला, उनकी पत्नी की चिंता बढ़ती गई और शाम तक उन्होंने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया है।
पत्नी द्विति को पुलिस ने दिया भरोसा
वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सनोज मिश्रा का फोन 15 अगस्त की शाम को कोलकाता के एक मंदिर के पास कुछ देर के लिए एक्टिव था। हालांकि, कुछ ही देर बाद फोन बंद हो गया और कोई सुराग नहीं मिला। श्रुति ने गोमती नगर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, उन्हें डर है कि उनके पति की जान को खतरा हो सकता है। श्रुति मिश्रा ने कहा है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। बता दें, ‘द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल’ 30 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होने वाली है। कोलकाता पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, आईटी एक्ट और सिनेमैटोग्राफ़ एक्ट की कई धाराओं के तहत चल रही जांच के सिलसिले में फिल्म से जुड़े वसीम रिजवी को भी तलब किया है। फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधारित एक फ़िल्म बनाई है द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल। यह फ़िल्म कई बार विवादों में पड़ने और लंबे समय तक सेंसर में उलझी रहने के बाद आगामी 30 अगस्त को रीलीज के लिए शेड्यूल हुई है।
ADVERTISEMENT