पुलिस भर्ती Exam देने गया छात्र, कॉलगर्ल के साथ एन्जॉय करने पहुंचा होटल, पुलिस रेड में पकड़ी गईं अनम, नेहा, रेनू और शबनम

पुलिस टीम ने पहले रेकी की और फिर होटल पर छापा मार दिया। छापेमापी के दौरान पुलिस ने एक युवक और पांच लड़कियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अफसरों ने युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वो ऑनलाइन बुकिंग के जरिए होटल में आया था।

CrimeTak

• 03:45 PM • 26 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

गंदा है पर धंधा है ये!

point

नामी होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल

point

इलाके में मचा हड़कंप

कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट

Kanpur: यूपी में कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने होटल स्काई व्यू में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल में छापा मारा और मौके से चार लड़कियों अनम, रेनू, नेहा व शबनम के साथ एक ग्राहक कृष्णा व एक किशोर को हिरासत में ले लिया। ताज्जुब की बात ये है कि कॉलगर्ल के साथ पकड़ा गया एक युवक यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया था। रात में एन्जॉय के लिए होटल में यहाँ आ गया था। जबकि युवक का कहना ये है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका था।

और पढ़ें...

नामी होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल

इसके अलावा एक नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने होटल में लाया था। नाबालिग लड़की को जिस्मफरोशी के लिए होटल में बुलाने का आरोप होटल मैनेजर पर लगा है। होटल में पुलिस को आपत्तिजनक सामाग्री भी मिली है। ये घटना कानपुर के कल्याणपुर के ब्लू होटल की है। पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कानपुर के ब्लू होटल में जिस्मफरोशी का धंधा फल फूल रहा है। आस पास के लोगों ने कई बार पुलिस से इस बात की शिकायत की थी।

सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़

पुलिस टीम ने शिकायत मिलने पर पहले रेकी की और फिर होटल पर छापा मार दिया। छापेमापी के दौरान पुलिस ने एक युवक और पांच लड़कियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अफसरों ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो ऑनलाइन बुकिंग के जरिए होटल में आया था। वो पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया था। होटल के मैनेजर ने उसके कमरे में कॉलगर्ल भेजी थी। पुलिस की छापेमारी के बाद होटल का मैनेजर मौके से फरार हो गया। हैरानी की बात ये है कि कानपुर में पिछले 6 महीने में पुलिस ने कई होटलों में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 

इलाके में मचा हड़कंप 

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या अनैतिक कार्य की पुष्टि होने पर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। होटल मैनेजर ऋतिक पाल मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं। हाल ही में कानपुर के थाना रेल बाजार में मौजूद होटल संतोष राज में पुलिस ने छापा मारकर 6 लड़के और लड़कियों को पकड़ा था। इससे पहले भी कानपुर पुलिस ने होटल रॉयल गैलेक्‍सी में सेक्‍स रैकेट का खुलासा किया गया था। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp