UP Crime: पुलिसवाली बीवी संग मिलकर पति चला रहा था ठग इंडस्ट्री, करोड़ों की ठगी का खुलासा

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने वर्दीवाली ठग का पूरा गैंग सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, करोड़ो की ठगी करने के मामले में यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल उसका पति समेत 5 ठग गिरफ्तार।

CrimeTak

09 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक ऐसे गिरोह (Gang) का भंडाफोड़ किया जो खुद एक पुलिसवाली (Women Cop) चला रही थी। महिला कांस्टेबल अपने पति (Husband) के साथ मिलकर इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) के पैसे दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ो की ठगी कर रहे थे।

नोएडा पुलिस ने शामली में तैनात पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल उसके पति समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसवाली के इस ठगी गैंग की करतूत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल ये गैंग कई साल से लोगों से ठगी कर रहा था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब नोडा पुलिस में एक बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई।

इस गैंग ने एक बुजुर्ग के साथ करीब 80 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस के पास शिकायत पहुंची तो एक विशेष टीम बनाकर जांच शुरु की गई। जांच में खुलासा हुआ कि मेरठ में तैनात महिला पुलिसकर्मी का पति दीपक इस गैंग का सरगना है और पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया तो पूरे ठगी के खेल का खुलासा हो गया।

दीपक ने खुलासा किया कि ये गैंग लोगों को कॉल करके बीमा पॉलिसी रिनिवल करवाने का प्रलोभन देकर ठगी किया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, 6 सिम कार्ड 4 एटीएम कार्ड और दो सरकारी मोहरें भी बरामद की हैं। आरोपी दीपक पहले बीमा कंपनी में नौकरी किया करता था और करीब 2019 से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने गोरखधंधे में शामिल दीपक की पत्नी प्रियंका को भी गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि ठगी की रकम पुलिस कांस्टेबर प्रियंका के खाते में जना की जाती थी। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों जितेंद्र, विशाल त्यागी और हरेंद्र को भी गिरफ्तार किया है। इस गैंग के लोकर पुलिस पर भी संगीन आरोप लगे हैं। आरोप है कि अगस्त में पुलिस ने 80 लाख की ठगी में इस गैंग के सदस्यों को पकड़ा था। पुलिस ने 10 लाख की रिश्वत लेकर आरोपियों को छोड़ दिया था।   

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp