ग्रेटर नोएडा में Practical Exams के दौरान छात्र ने साथी छात्रों पर केमिकल फेंका, चार छात्र झुलसे

UP Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में एक कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान एक छात्र पर केमिकल फेंकने से चार छात्र झुलस गए।

जांच जारी

जांच जारी

28 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 28 2024 6:45 PM)

follow google news

UP Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में तेजाब जैसा केमिकल फेंकने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि ये सबकुछ स्कूल के अंदर हुआ। दरअसल दादरी के एक कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक विद्यार्थी ने साथी छात्रों पर रसायन फेंक दिया। 

तेजाब जैसा केमिकल फेंकने का मामला

लैब के अंदर साथी छात्र के इस हमले में चार छात्र केमिकल से झुलस गए। पुलिस अफसरों के मुताबिक यह घटना मंगलवार को एक निजी कॉलेज में हुई। दादरी थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने कहा, ‘‘कॉलेज में बी-फार्मा के प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा ली जा रही थी। इस दौरान एक छात्र ने अन्य छात्र पर पहले पानी फेंका, जिसके बाद उसने प्रयोगशाला में रखा रसायन चार छात्रों पर फेंक दिया।’’

पुलिस और स्कूल प्रशासन जांच में जुटे

उन्होंने बताया कि इससे प्रशांत, सिद्धार्थ, शाबाज और जैद झुलस गए जिनका उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शिकायत नहीं मिली है लेकिन पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। उधर, कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp