'लड़कों ने मेरा रेट पूछा' पति-देवर के साथ मॉल गई लड़की ने कहा- क्या यही है योगी का इंसाफ ? कुछ देर बाद बयान से पलटी

Noida: नोएडा के Garden Galleria में लड़की से रेट पूछने वाले मामले में नया मोड आया है. जहां लड़की कुछ लड़कों पर इल्जाम लगा रही थी पर अब वही अपने बयान से पलट गई है. जानिए क्या है ये पूरा मामला.

CrimeTak

• 07:56 PM • 08 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

Garden Galleria Mall में लड़की से उसका रेट पूछा

point

वीडियो बनाकर लड़की ने कहा क्या यही न्याय है?

point

कुछ देर बाद लड़की अपने बयान से पलट गई!

Noida: तस्वीरों में नजर आ रही ये युवती लगातार रो रही है. इसका कहना है कि कुछ लड़कों ने इसका रेट पूछा. ये अपने पति और देवर के साथ यूपी के नोएडा में मौजूद गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria) में थी. वहां कुछ मनचलों ने इससे इसका रेट पूछा. जिसके बाद माहोल इतना गरम हो गया कि दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई. ये लड़ाई पुलिस चौकी तक पहुंच गई. वहां पर लड़की को न्याय ना मिलने पर उसने एक वीडियो भी बनाया. युवती ने कहा कि वो अपने पति और देवर के साथ गई थी और उसके साथ लड़कों ने गलत बातें बोलकर उसकी इज्जत को ठेस पहुंचाई है. युवती ने वीडियो बनाकर ये भी कहा कि क्या यही योगी का न्याय है? लेकिन वीडियो वायरल होने के कुछ वक्त बाद ही एक ऐसी चीज हुई जिसके बाद पूरे मामले पर कई सवाल उठ रहे हैं. 

लड़कों ने लड़की का रेट पूछा

और पढ़ें...

सोशल मीडिया पर ये वीडियो लगातार वायरल हो रही है. अंजू नाम की लड़की बताती है कि जब वो अपने पति और देवर के साथ मॉल में थी तो कुछ लड़कों ने उससे उसका रेट पूछा. लड़की ने कहा कि लड़कों ने अचानक ने बोला कि "What's your rate". इसके बाद सामने वाले पक्ष में भी एक लड़की थी जो दबदबा दिखाने की कोशिश करते हुए कहने लगी कि उसके मामा DSP हैं और कहा कि वो उन लोगों को बड़े केस में फंसा देगी. इसके बाद अंजू ने कहा कि मामा डीएसपी हैं तो क्या हुआ, आपके साथ जो लड़के हैं वो ऐसे नहीं बोल सकते हैं. बात धीरे-धीरे काफी ज्यादा बढ़ती चली गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया. 

लड़की ने लगाए बड़े-बड़े इल्जाम

कुछ ही देर में वहां पुलिस वाले पहुंचे और सभी को पुलिस चौकी ले जाया गया. इसके बाद अंजू ने बताया कि पुलिस ने उन्हें चौकी से बाहर भेज दिया और उन लड़कों को अपने पास बैठाकर उनकी बात सुनी. लड़की ने कहा कि उनकी कोई शिकायत नहीं सुनी गई. अंजू ने वीडियो में कहा कि, क्या यही है योगी का इंसाफ, ये नोएडा हाइटेक सिटी है और इसके बाद अंजू फफक-फफक कर रोने लगी. अंजू ने अपने कैमरे से पुलिस के साथ चौकी में बैठे उन लड़कों को भी दिखाया जिनपर उसने इल्जाम लगाया था. 

कुछ देर बाद लड़की बयान से पलटी

अब इसके बाद एक और वीडियो सामने आई है जिसमें यही युवती अपने बयान से एकदम पलट गई है. वो कहती है कि उसने लोगों के बढ़ावे-चढ़ावे में आकर ये बयान दिया. लड़की ने कहा कि वो अपने पति और देवर के साथ गार्डन गैलेरिया गई थी वहां पर कुछ लोगों के साथ उन लोगों की कहा सुनी हो गई. इसके बाद वहां पुलिस आई और सभी लोगों को पुलिस चौकी ले गई. इसके बाद दोनों पक्षों के आपसी सहमति से समझौता कर लिया. युवती ने कहा कि लोगों के चढ़ावे में आकर उसने ये वीडियो पोस्ट कर दी थी. लेकिन अब वो पुलिस की कार्रवाई से सहमत हैं. इसके बाद कई लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे क्या वजह रही होगी, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी लड़कियों की वजह से बाकी लड़कियां भी बदनाम होती हैं.  

    follow google newsfollow whatsapp