UP Crime: ग्रेटर नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में कार में मिला शव, हत्या की आशंका

Noida Crime: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, शव पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

UP Crime News: ग्रेटर नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कार में लाश मिली। पुलिस के मुताबिक मरने वाले का नाम सचिन है। 25 साल का सचिन मंगलवार शाम कहीं घूमने गया था। 

देर रात तक जब सचिन वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस जांच कर ही रही थी कि सचिन का शव कार में मिलने से हड़कंप मच गया। 

मृतक सचिन मूलरुप से कोंडली बांगर इलाके का रहने वाला था। सचिन रात अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। पुलिस अफसरों के मुताबिक सचिन के शरीर पर चोट के निशान हैं और कार भी टूटी हुई है। परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है।परुवार को शक है कि हत्या को हादसे की शक्ल देने की कोशिश की गई है।

पीड़ित परिवार की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। ये मामला ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र का है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस केस में हत्या या हादसा दोनों ही एंगल पर जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp