खेलते वक्त डिजाइनर पार्क सोसाइटी की आठवीं मंजिल से गिरा बच्चा, इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम

UP Noida: नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र अपने घर पर खेलते समय बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

जांच जारी

जांच जारी

30 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 30 2023 6:05 PM)

follow google news

UP Noida News: नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र अपने घर पर खेलते समय बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एस चेतन कुमार का पुत्र दिवेश पटनायक (15) सेक्टर-62 स्थित डिजाइनर पार्क सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर रहता था।

खेलते वक्त 8वीं मंजिल से गिरा बच्चा

शुक्रवार दोपहर को वह अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह आठवीं मंजिल से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इकलौते बेटे की मौत से सदमें मे परिजन

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता एक बड़ी कंपनी में जीएम के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां वैज्ञानिक है। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp