Up News: बरेली में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 4 बहनें जिंदा जलीं

Up News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया.

Crime Tak

Crime Tak

23 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 23 2024 9:05 PM)

follow google news

Up News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा बिलसंडी में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई. शुक्रवार की दोपहर झोपड़ी में आग लगने से तीन मासूम बच्चियों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गयी. आग की चपेट में आने से एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. ये चारों मृतक लड़कियां आपस में चचेरी बहनें हैं. आग की चपेट में एक महिला भी आ गयी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि रामदास का नवादा बिलसंडी गांव में मकान है. उसकी छत पर भूसा पड़ा हुआ था. दोपहर में इसमें आग लग गई। जलता हुआ भूसा झोपड़ी पर गिर गया। पूरी झोपड़ी में आग लग गयी.

आग लगते ही चीख पुकार मच गई

उसी झोपड़ी के पास कुछ लड़कियाँ खेल रही थीं. आग की चपेट में मासूम बच्चियां भी आ गईं. आग की लपटों के बीच मासूम बच्चियां फंस गईं. लड़कियों की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर दौड़े। उन्होंने बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक चारों चचेरे भाई-बहन बुरी तरह झुलस चुके थे. तीन की मौके पर ही मौत हो गई. एक की अस्पताल में मौत हो गई.

मृत लड़कियों की हुई पहचान

घटना की जानकारी देते हुए डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि मृतक बच्चियों के नाम 5 साल की प्रियांशी, 3 साल की मानवी और 5 साल की नैना हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. चौथी लड़की 6 साल की है. उसका नाम नीतू है. वह बुरी तरह झुलस गई थी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सीएम योगी ने जताया दुख

इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. स्वास्थ्य मंत्री ब्रिजेश पाठक ने बरेली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात की है. गंभीर रूप से झुलसी महिला को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp