हामिद कुर्ता पायजामा पहन नमाज पढ़ने जा रहा था और CCTV में उसे गुड्डू मुस्लिम बता वायरल कर दिया गया

up news odisha guddu muslim : ओडिशा में दिखा गुड्डू मुस्लिम. ये खबर झूठी निकली. वो गुड्डू मुस्लिम नहीं था. बल्कि हामिद था. नमाज पढ़ने जा रहा था लोगों ने गुड्डू मुस्लिम समझ लिया.

guddu muslim viral news

guddu muslim viral news

09 May 2023 (अपडेटेड: May 9 2023 9:31 PM)

follow google news

Guddu Muslim Viral Video : यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के वॉन्टेड गुड्डू मुस्लिम से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. ओडिशा में CCTV में जिसे गुड्डू मुस्लिम बताया जा रहा था वो असल में वो कोई और था. वो शख्स मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहा था. उसी दौरान वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गया. देखने और हावभाव से काफी हद तक वो गुड्डू मुस्लिम जैसा नजर आ रहा था इसलिए लोगों ने उसे गुड्डू मुस्लिम समझ लिया और उसका वीडियो वायरल कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस शख्स ने खुद सामने आकर सफाई दी. 

असल में उस शख्स का नाम शेख हामिद मोहम्मद है. उसने एक वीडियो में बताया कि उसे गलत तरीके से गुड्डू मुस्लिम बताया गया है. वो तो नमाज के लिए जा रहा था और लोगों ने गुड्डू मुस्लिम समझ लिया. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उसे बताया तब उसे यकीन हुआ. उसने कहा कि मीडिया में उसे लेकर गलत जानकारी दी गई है. बता दें कि इससे पहले, ओडिशा के एक सीसीटीवी को लेकर ये दावा किया गया था कि गुड्डू मुस्लिम सफेद शर्ट वा काली पैंट में नजर आ रहा है. 

अतीक के शूटर की तलाश में छापेमारी

यूपी पुलिस सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में गुड्डू की लोकेशन मिली थी। यहां छापे मारी के दौरान पुलिस को गुड्डू मुस्लिम का सामान व दवाएं मिली थीं। सूत्रों के मुताबिक 5 लाख के इनामिया गुड्डू मुस्लिम की तलाश में अब छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी की जा रही है। 

 

24 फरवरी को उमेश पाल की सरेआम हत्या हुई थी

गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। हत्या के अगले ही दिन पुलिस ने अतीक के बेटे असद, अतीक, अशरफ, शाइस्ता समेत 9 लोगों के खुलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। 

Watch Video : नीचे देखें वो वीडियो जिसे गुड्डू मुस्लिम का बताकर वायरल किया गया

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp