बहन के बॉयफ्रेंड को खेलने के लिए बुलाया और चाकू से गोदकर मार डाला, दसवीं के छात्र की हत्या से सनसनी

UP News: शामली जिले के एक गांव में प्रेम संबंध को लेकर दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय बालक की चाकू से गोद कर कथित रूप से हत्या कर दी गई। उसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

11 May 2023 (अपडेटेड: May 11 2023 6:58 PM)

follow google news

UP Murder News: शामली जिले के एक गांव में प्रेम संबंध को लेकर दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय बालक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। उसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

घटना कांधला थाना क्षेत्र के मखमुलपुर गांव में बुधवार शाम की है। शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने मृतक गुरमीत के तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से दो नाबालिग हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

पूछताछ के दौरान एक आरोपी सौरभ ने पुलिस को बताया कि गुरमीत का आरोपियों में से एक की बहन के साथ प्रेम संबंध था और वे लोग इसके खिलाफ थे।

उन्होंने कहा कि सौरभ सहित तीनों दोस्तों ने गुरमीत को खेलने के लिए बुलाया और उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव मिलने के बाद घटना का पता चला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp