Noida Crime News: नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नोएडा में अफलातून की अगवा कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
UP Noida News: नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
13 May 2023 (अपडेटेड: May 13 2023 9:54 PM)
रबूपुरा के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुस्लिम तथा आबिद हैं।
ADVERTISEMENT
सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अफलातून नामक युवक को चार मई को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी तथा शव को रबूपुरा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पास फेंक दिया था।
उन्होंने बताया कि अफलातून का शव आठ मई को पुलिस को मिला था। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा तथा अफलातून का मोबाइल फोन बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों में से एक का अफलातून की पत्नी से अवैध संबंध था और वह इसमें बाधक बन रहा था, इसलिए उसने अपने साथी की मदद से उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस हत्या में अफलातून की पत्नी की क्या भूमिका है।
(PTI)
ADVERTISEMENT