13 साल की बच्ची ने किया दो सौतेली बहनों का कत्ल, बच्चियों के डबल मर्डर की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे 

UP News: यूपी के बिजनौर जिले में दो मासूम बहनों की हत्या का मामला सामने आया है, दोनों बहनें अपनी मां के पास सो रही थीं, सुबह दोनों बच्चियों की लाश मिली।

CrimeTak

• 06:19 PM • 17 May 2024

follow google news

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 13 साल की एक लड़की ने डबल मर्डर कर दिया। नाबालिग ने अपनी सात और पांच साल की दो बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि नूरपुर थाने को बृहस्पतिवार रात लगभग साढ़े बारह बजे गौहावर जैत गांव में दो बच्चियों की हत्या होने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे वहां एक मकान में सहदेव एवं सविता की दो बेटियों की लाश पड़ी थी।

दो बहनों को उतारा मौत के घाट

और पढ़ें...

सहदेव की सात और पांच साल की दो बेटियों की लाश देखकर परिजनों में मातम छा गया। पुलिस अफसरों ने बताया कि मौका ए वारदात का मुआयना करने के बाद मकान में किसी के फोर्स इंट्री करने के सबूत नही मिले। इस घर में सहदेव और सविता अपने पांच बच्चों के साथ रहते हैं। पुलिस ने बताया कि सविता ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी पुखराज नाम के शखस से हुई थी। सविता की बड़ी बेटी 13 साल की है। उससे छोटी बेटी पुखराग 9 साल की है।

मां के पास सो रही थीं दोनों

हैरानी की बात ये है कि जिन दो बच्चियों की हत्या की गई, वो दोनों सविता के दूसरे पति सहदेव की बच्चियां थीं। इसके अलावा सविता और सहदेव का डेढ़ साल का एक बेटा भी है। एसपी जादौन ने बताया कि पुलिस ने 13 साल की बड़ी बेटी से पूछताछ की गई तो पहले उसने कहा कि दो अंजान लोग घर में आए और उन्होंने दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि उसी ने दोनों बहनों की हत्या की है।

सामने आई ये बड़ी वजह

आरोपी बड़ी बेटी ने कहा कि उसके पिता परिवार बड़ा होने की वजह से परेशान रहते थे इसलिए उसने दुपट्टे से दोनों बहनों का गला घोंटकर उनकी हत्या की। एसपी जादौन ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। महिला पुलिस आरोपी बच्ची से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

    follow google newsfollow whatsapp