UP: बॉर्डर पार के इश्क की कहानी तो आप सभी ने सुनी होगी. सीमा हैदर और सचिन मीणा इन दोनों के नाम से आज हर कोई वाकिफ है. जब सीमा अपने प्यार सचिन के लिए पाकिस्तान का बॉर्डर क्रॉस कर भारत आईं तो सभी प्यार करने वालों के लिए वो मिसाल बन गईं. ऐसा ही मामला नेपाल (Nepal) से सामने आया है. यहां पर एक लड़की अपने उस प्यार के लिए नेपाल से भारत आई जो प्यार करने की, साथ देने की बड़ी-बड़ी कसमें खाता था, जिसे उम्मीद थी उसका प्यार उसका साथ देगा लेकिन इस लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ कि इसे प्यार की जगह दर-दर की ठोकरें मिली रही हैं.
बॉयफ्रेंड के लिए नेपाल से भारत आई गर्लफ्रेंड, 2 साल तक लिव इन में रखने के बाद लड़की को छोड़ा, अब ठोकर खा रही गर्लफ्रेंड
UP: बॉयफ्रेंड के लिए नेपाल से भारत आई गर्लफ्रेंड, 2 साल तक लिव इन में रहने के बाद लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर फरार हो गया. अब न्याय के लिए लड़की दर-दर भटक रही है.
ADVERTISEMENT
• 07:33 PM • 09 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
बॉयफ्रेंड के लिए नेपाल से भारत आई गर्लफ्रेंड
2 साल तक लिव इन में रहने के बाद लड़की को छोड़ा
फफक-फफक कर रो रही है लड़की
बॉर्डर पार इश्क की एक और कहानी
ADVERTISEMENT
यूपी के महराजगंज का रहने वाला सचिन और नेपाल की रहने वाली कंचन दोनों को एक दूसरे से बेइंतहा प्यार हो जाता है. दोनों की फोन पर बातचीत होती है और फिर मिलने का प्लान बनाया जाता है. बात यहां पहुंच जाती है कि दोनों हमेशा की लिए साथ रहने का फैसला लेते हैं. इसके बाद सचिन अपनी गर्लफ्रेंड को नेपाल से भारत लेकर आया और दोनों लिव इन रिलोशनशिप (live in relationship) में रहने लगे. दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा था, हालांकि सचिन अपने परिवार से दूर अपनी गर्लफ्रेंड कंचन के साथ रह रहा था. ये दोनों 2 साल तक साथ रहे और अपना जीवन सुकून से जी रहे थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद कंचन की जिंदगी में भूचाल आ गया.
बॉयफ्रेंड 2 साल साथ रहकर फरार हुआ
अब वहीं प्रेमिका कंचन जो अपना देश, अपना घर, अपना परिवार सब छोड़कर भारत आई अब वही दर-दर भटक रही है. वो लड़का जो प्यार की कसमें खा रहा था वो उसे छोड़कर भाग गया. अब ये बेबस लड़की उस लड़के को वापस बुलाने की मांग कर रही है. हालांकि जो वीडियो सामने आया उसमें ये लड़की सिंदूर लगाती हुई नजर आ रही है. लेकिन शादी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. जीवन भर साथ रहने की कसमें खाने वाला लड़का अभी तक नहीं मिला है. लड़की वीडियो में कहती है कि उसके पति को वापस बुला लिया जाए उसे कुछ और नहीं चाहिए. कंचन आज न्याय की मांग कर रही है.
BF ने लड़की का Abortion भी करवाया
आखिर उसका सचिन उसे छोड़कर कहां भाग गया ये सोचकर वो फफक-फफक कर रो रही है. कंचन ने बताया कि वो प्रेग्नेंट भी हुई थी लेकिन तब तक सचिन बहाना बनाकर घर से चला गया था. लेकिन जब कंचन ने उसे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो सचिन ने अपने दोस्त के हाथों बच्चा गिराने की दवा भेजवाई, जिसके बाद कंचन का गर्भ गिर गया. जैसे ही कंचन ने सचिन को इस खबर के बारे में बताया उसके बाद से सचिन ने बात करना खत्म कर दिया. वो कंचन के फोन नहीं उठाता था और ना ही उससे कभी मिलने गया.
लड़की की मांग है उसका सचिन वापस आए
पड़ोसी देश नेपाल की रहने वाली कंचन का आरोप है कि महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र का रहने वाला सचिन उसे नेपाल के रास्ते से भारत लाया. दो साल तक उसके साथ रहा. फिर जब उसे अपने घरवालों की याद आई तो वो अपने घर चला गया. अब कंचन दर-दर की ठोकरें खा रही है. कंचन थाने में तहरीर देकर सचिन को पाने की मांग कर रही है. सचिन और कंचन दोनों साथ में रील भी बनाते थे. दोनों की एक रील काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है. फिलहाल कंचन सचिन को पाने की मांग कर रही है. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच करेगी.
ADVERTISEMENT