Muzaffarnagar: एक नई नवेली दुल्हन जिसके हाथों की मेहंदी अभी छूटी भी नहीं थी, जिसके गजरे की खुशबू अभी पूरे घर को महका रही थी लेकिन उसके ससुराल वालों की वजह से उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. रिया की शादी को सिर्फ 1 महीना ही हुआ था, कि नई दुल्हन ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. ये मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है जहां पर लड़की की नई-नई शादी होने के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया. मेरठ की रहने वाली रिया की शादी पिछले महीने 9 जुलाई को मुजफ्फरनगर के रहने वाले प्रियांशु से हुई थी. रिया के पिता ने शादी में खुशी से खूब खर्चा किया था. एक पिता के लिए अपनी बेटी की शादी करना एक सपना होता है.
दुल्हन के हाथों की मेहंदी फीकी भी नही पड़ी थी कि हो गया ये कांड, शादी के 35 दिन बाद राज़ बनी रिया की मौत
UP: यूपी के मुजफ्फरनगर में नई नवेली दुल्हन पर ससुराल वालों ने बनाया ज्यादा पैसे लाने का दबाव, लड़की ने शादी के कुछ दिन बाद ही कर ली आत्महत्या.
ADVERTISEMENT
• 04:25 PM • 16 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
नई-नवेली दुल्हन ने जहर खाकर की आत्महत्या
ससुराल वालों ने पैसों का बनाया दबाव
ससुराल में मिली नई बहू की लाश
नई-नवेली दुल्हन ने की आत्महत्या
ADVERTISEMENT
रिया के पिता भी अपनी बेटी की शादी धूम-भाम से करना चाहते थे और उन्होंने किया भी. अपने सामर्थ्य से ज्यादा खर्च करके रिया के पिता ने शादी में 6 लाख रुपये खर्च किए थे. इस शादी में सोने-चांदी के कीमती गहने भी दिए गए थे. इसके अलावा घर में इस्तेमाल होने वाला सामान भी दिया था. या ने अपने ससुराल जाकर एक अच्छी बहू होने के सारे फर्ज भी निभाए. वो एक महीने के अंदर ही सबके साथ घूलने-मिलने लगी थी. वो सबका ख्याल रखने लगी थी. लेकिन ससुराल वाले उसके प्यार के भूखे नहीं थे बल्की उन्हें तो पैसों की भूख थी. उन्हें दहेज में जितना दिया गया वो उनके लिए कम था. इसके लिए वो रिया को हर दिन प्रताड़ित करते थे और उसे सुनाते थे.
दुल्हन पर बनाया ज्यादा पैसे लाने का दबाव
इतना ही नहीं ससुराल वालों ने रिया पर गहने चोरी करने के आरोप भी लगाए हैं. जब रिया अपने मायके गई तो उसने ये तमाम बाते अपने पिता को बताई. रिया के पिता ने कुछ पैसे अपने भाई से लेकर रिया को दिए . इससे पहले भी ससुराल वाले रिया से 2 लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे. हैरानी की बात ये है कि दुल्हन के पिता को 12 अगस्त को अचानक बेटी के सुसराल वालों ने खबर दी कि उनकी बेटी ने जहर खा लिया है। महिला को तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार वालों ने ससुराल वालों पर लड़की को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. मायके वालों ने नवविवाहिता के पति, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जहर खाकर लड़की ने दी जान
रिपोर्ट के मुताबिक रिया के साथ मारपीट की जाती थी और उसे भूखा भी रखा जाता था. उसके साथ गाली गलोज करने उसके परिवार वालों के लिए भी बुरा भला कहा जाने लगा. एक लड़की कभी भी अपने परिवार के बारे में गलत नहीं सुन सकती है और शायद इसलिए ही रिया ने सुनने के बजाए अपनी जिंदगी को खत्म करना बेहतर ऑप्शन समझा. रिया ने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में रिया के पिता ने उसके पति, ससुर और सास पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT