यूपी के बरेली में विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या, बेडरुम में लाश के पास मिली मिनी रायफल

UP Murder News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

03 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 3 2023 10:05 PM)

follow google news

UP Murder News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात बड़ागांव गांव में राशिबाला (28) नामक महिला की गोली मारकर हत्या दी गई। सूत्रों के मुताबिक, महिला का शव उसके बिस्तर पर पाया गया और घटनास्थल से एक मिनी राइफल भी मिली है।

घटनास्थल से एक मिनी राइफल बरामद

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अहिबरन सिंह ने बताया कि राशिबाला के चाचा हरपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है। सिंह के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।

हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पीड़िता का पति गप्पू अपने खेत में था। उसके बहनोई दुर्वेश ने पुलिस को बताया कि जब वह घर लौटा, तो उसे कमरे में राशिबाला का शव मिला। सूत्रों के मुताबिक, परिजनों ने पहले कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है और उन्होंने करीब एक घंटे तक पुलिस को सूचना नहीं दी थी। मामले की जांच जारी है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp