मंदिर से शिवलिंग की चोरी, पूजा करने आए श्रद्धालु शिवलिंग गायब होने से हुए हैरान

UP CRIME NEWS: लोगों का कहना है कि जब चोर लोग भगवान को नही छोड़ रहे तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे।

जाँच में जुटी पुलिस

जाँच में जुटी पुलिस

10 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 10 2023 1:11 PM)

follow google news

रिपोर्ट--पंकज श्रीवास्तव प्रयागराज

UP CRIME NEWS: संगम नगरी प्रयागराज में चोरी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहाँ चोरों ने कोई समान या गहनो की नही बल्कि की है भगवान शंकर की चोरी,चोरों ने मंदिर में रखा शिवलिंग ही चुरा लिया,सुबह जब लोग यहां पूजा के लिए पहुंचे तो वहां से शिवलिंग गायब था,लोग अब शिवलिंग की चोरी से अचंभित है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि जब चोर लोग भगवान को नही छोड़ रहे तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। फिलहाल लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। मामला अतरसुइया के खुशहाल पर्वत मुहल्ले के है।

मंदिर में रखा शिवलिंग ही चुरा लिया

खुशहाल पर्वत मुहल्ले में एक छोटा शिवमंदिर डैकड़ो वर्षो से बना हुआ है ,सभी मुहल्ले के लोग यहां भगवान शंकर के शिवलिंग की पूजा करते है लेकिन आज तो गज़ब हो गया पूजा करने आये लोग जब यहां जल चढ़ाने पहुंचे तो देखा इस मंदिर से शिवलिंग ही गायब था,मंदिर से शिवलिंग के चोरी होने की चर्चा पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई, लोग इकट्ठा हो गए और कार्यवाई की मांग करने लगे। इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत अतरसुइया थाने में कर दी है।

मुहल्ले को लोग अब इस बात से परेशान है कि आखिरकार किसने शिवलिंग की चोरी की है शिवलिंग में तांबे का शर्प रखा था जो काफी भारी था लोगों को आशंका है की किसी स्मेकिये या चोरों ने पूरे शिवलिंग को इसके लिए चुरा लिया है फिलहाल मुहल्ले के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत थाने में कर दी है ,शिकायत मिलने के बाद मौके पर अतरसुइया थाना पुलिस भी पहुंची और शिवलिंग करने वाले चोरों की तलाश में जुट गई है।


यूपी के कौशाम्बी से भी हुआ था शिवलिंग चोरी

वही पिछले महीने यूपी के कौशाम्बी से भी शिवलिंग चोरी का मामला सामने आया था जहां एक युवक ने इस लिए शिवलिंग की चोरी कर ली क्योंकि उसने पूरे सावन भगवान की आराधना की लेकिन,उसे मनचाही दुल्हन नही मिली तो उसने नाराज़ होकर मंदिर में रखे शिवलिंग को गायब कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस अनोखे चोर को शिवलिंग के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp