UP Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही फतेहपुर गांव में एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) विद्यासागर मिश्रा ने शनिवार को बताया कि अनिल पटेल (23) शुक्रवार रात अपने साथी पंकज पटेल के साथ शराब पीकर कोठियाही फतेहपुर पहुंचा था।
यूपी के प्रतापगढ़ में दोस्त ने दोस्त को चाकू घोंपकर मार डाला, हत्या की वजह चौंका देगी!
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही फतेहपुर गांव में एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 3:35 PM)
दोस्त को मारे कई चाकू
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद पंकज ने अनिल पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मिश्रा के मुताबिक, अनिल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
आरोपी मौके से फरार
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर आरोपी पंकज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT