यूपी में बहू से बदला लेने के लिए ससुर ने रची अजीब साजिश, मर चुके साले की डैडबॉडी में मारी गोली, चौंका देगी ये कहानी

UP Crime: यूपी के एटा में अपने बेटे की पत्नी और उसके परिजनों से बदला लेने के लिए अपने मरे हुए साले की डैडबॉडी में गोली मारकर बहनोई ने रची भयंकर साजिश.

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

16 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 16 2023 8:55 PM)

follow google news

एटा से देवेश पाल सिंह की रिपोर्ट

UP Crime News: यूपी के एटा में एक बाप ने ऐसी साजिश रची कि जिसने सुना वो चौंक गया. पिता ने अपनी इस साजिश में एक डॉक्टर को भी शामिल करते हुए ब्लेड से अपने शरीर पर गहरी चोट के निशान बनवाते हुए अपनी बहु और उसके घर वालों के विरुद्ध 302, 307 सहित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करा दिया. लेकिन आखिरकार पुलिस ने इस मामले में शामिल पिता, पुत्र और डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आप को बता दें कि 11 नवम्बर को थाना जैथरा के परोली निवासी दीपक ने अपने पिता सुरेश पर 6-7 लोगों द्वारा धारधार हथियार से हमला कर घायल करने व अपने मामा को गोली मारकर हत्या करने की एफआइआर थाना जैथरा में दर्ज कराई थी. जिसमें उसने अपने ससुराली जनों पर आरोप लगाया था.

पति- पत्नी के बीच होते थे झगड़े 

जब पुलिस ने मामले की छानबीन करी तो पुलिस को बादी दीपक और उसके पिता सुरेश द्वारा रची गयी फूलप्रूफ साजिस का पता चला. पुलिस ने जब बादी दीपक को हिरासत में लेते हुए पुछताछ की तो अपना जुर्म कबूलते हुए उसने बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई थी. लेकिन उसकी पत्नी के प्रेम सम्बन्ध उसकी बुआ के बेटे के साथ हो गए थे. जिसका पता चलने पर पति -पत्नी में झगड़ा हो गया. जिसके बाद एक साल पूर्व दीपक की पत्नी दीपक को छोड़ कर अपने मायके चली गई थी और बुलाने पर भी नहीं आ रही थी. जिसके बाद दीपक ने कोर्ट में विवाह अधिनियम के तहत अपनी पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज कराया था. दीपक के मामा महेश चंद्र दीपक के साथ उसके घर पर ही रहते थे जो काफी दिनों से बीमार थे और अपने बहनोई के साथ खेत पर बनीं झोंपड़ी में रहते थे. 

सर्जिकल ब्लेड से बनवाए चोटो के निशान 

11 नवम्बर को दीपक के मामा की बीमारी से मौत हो गयी तो दीपक ने अपने पिता के साथ अपने ससुरालजनों को फंसाने के उद्देश्य से डॉक्टर की मदद से मौत होने के बाद साजिश रचते हुए अपने मृत मामा को अपने पिता से गोली मरवा दी और अपने पिता के शरीर पर सर्जिकल ब्लेड से चोटे बनवाई और थाने में अपने ससुरालवालो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजने का पूरा इंतजाम कर लिया था. लेकिन एटा पुलिस ने इस पूरी साजिश का खुलासा करते हुए दीपक और उसके पिता की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उन्हें जेल भेज दिया. 

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp