बरेली में आठ बारातियों की कार में ज़िंदा जलकर मौत, सड़क हादसे में कार ट्रक की भीषण टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार

Car Accident: कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ टक्कर के बाद कार और डंपर में आग की तेज लपटें थीं।

Photo

Photo

10 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 10 2023 8:45 AM)

follow google news

UP Big News: बरेली-नैनीताल हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, मारुति आर्टिका कार का टायर फटने पर डंपर और कार टक्कर में लगी आग।

बरेली- नैनीताल हाइवे पर भोजीपुरा के पास शनिवार आधी रात को मारुति की अर्टिका कार का टायर फट जाने से बड़ा हादसा हो गया। टायर फटने से कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ टक्कर के बाद कार और डंपर में आग की तेज लपटें थीं।

पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार अंदर से लॉक हो जाने की वजह से गाड़ी के अंदर सभी यात्री फंस गए और उनकी जिंदा चलकर मौत हो गई। अर्टिका कार में 8 लोग सवार थे एसएसपी ने कार सवार सभी की मौत की पुष्टि की। पुलिस टीम ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे मे एक बच्चे की भी मौत हुई है।

पुलिस के मुताबिक़ गाड़ी के नंबर से ड्राइवर ट्रेस आउट हो चुका है दो लोगों की पहचान हो चुकी है। बाकी की कराई जा रही है उन लोगों के माध्यम से घर वालों के माध्यम से पता कराया जा रहा है।

एसएसपी सुशील चंद्रभान धुले ने कहा:

“मौके पर मैं उपस्थित हूं फायर की गाड़ियां भी मौजूद टीम मौजूद है अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है ट्रक को चेक करवा लिया है। ट्रक के भी कुछ टायर जले हुए हैं ट्रक के अंदर जली हुई बॉडी नहीं मिली है। संभवत ट्रक का ड्राइवर भाग गया है लग रहा है ट्रक को भी उसके नंबर के आधार पर ट्रेस किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp