UP MURDER NEWS: यूपी के सहारनपुर में हत्या का खौफनाक केस सामने आया है। सहारनपुर जिले के चिलकाना क्षेत्र में बुधवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने एक युवती की गला काट कर हत्या कर दी और मौक से फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि चिलकाना थाना क्षेत्र के चालाकपुर गांव में महकारा नामक 21 वर्षीय युवती की हत्या हुई है।
सुबह चार बजे दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खुलते ही महकारा का काट दिया गला, घर में घुसकर युवती की हत्या
UP MURDER NEWS: सहारनपुर जिले के चिलकाना क्षेत्र में बुधवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
25 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 25 2023 4:10 PM)
युवती की गला काट कर हत्या
ADVERTISEMENT
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि घर के बाहर तड़के करीब चार बजे किसी ने बाहर से ‘महकारा’ नाम लेकर आवाज दी तो उसकी मां ने दरवाजा खोला। उन्होंने बताया कि तभी बदमाश घर के अंदर घुस गये और उन्होंने महकारा का गला काट दिया, फिर वे परिजन को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
महकारा का गला काट दिया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि परिजन महकारा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(PTI)
ADVERTISEMENT