UP Crime News: चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी गांव में सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक किसान के सिर पर डंडे से वार कर उनकी हत्या कर दी। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी। चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी गांव में बाला पुरवा मार्ग में बने अपने निजी ट्यूबवेल (नलकूप) में किसान रामबालक (57) सो रहे थे।
चित्रकूट में किसान की हत्या, ट्यूबवेल पर सो रहे किसान को डंडे से पीट कर मार डाला
UP Crime News: चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी गांव में सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक किसान के सिर पर डंडे से वार कर उनकी हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
19 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 19 2023 11:05 PM)
किसान के सिर पर डंडे से किए वार
ADVERTISEMENT
तभी अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर डंडे से कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह घर न लौटने पर परिजन ट्यूबवेल गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। त्रिपाठी ने बताया कि मऊ पुलिस को उनका शव खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला।
अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के बेटे आदित्य शंकर की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। उनके मुताबिक, अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
(PTI)
ADVERTISEMENT