UP Accident News: देवरिया जिले करूअना गांव में रहने वाले कृष्णा वर्मा अपने दोस्तों (Friends) के साथ एक पुरानी कार (Old Car) खरीदने गोरखपुर गए थे। कृष्णा के साथ उनके तीन दोस्त भी थे सभी खुशी खुशी स्विफ्ट डिजायर कार खरीद कर घर वाप आ रहे थे कि तभी रात करीब साढ़े आठ बजे कार तेज़ रफ़्तार में थी।
UP Crime: कार खरीदी और घर से एक किलोमीटर दूर कार हादसे में हो गई मौत, तीन जख्मी
Deoria Accident: UP देवरिया के रहने वाले कोरबारी दोस्तों के साथ कार खरीदकर लौट रहे थे, तभी बेकाबू कार पेड़ से टकराई और युवक की जान चली गई।
ADVERTISEMENT
05 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
तेज रफ्तार कार गांव से महज एक किलो मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। कार के भीषण हादसे मे परखच्चे उड़ गए और कार के मालिक कृष्णा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
इस हादसे में कृष्ण के तीन दोस्त भी बुरी तरह घायल हुए हैं। तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायलों में विकास सिंह उम्र 28, रिश्तेदार शुभम वर्मा उम्र 22 और छोटू वर्मा शामिल है। शुभम और छोटू की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे गोरखपुर रिफर किया गया है।
यह कार हादसा इतना खौफनाक था कि हादसे के बाद कार को गैस कटर से काटा गया और घंटों की मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। 25 साल के कृष्ण वर्मा भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम करूअना के रहने वाले थे। 25 साल के कृष्ण स्वर्ण आभूषण का कारोबार करते थे।
गांव के पास हुए इस हादसे के बाद लोग सकते में हैं। एसएचओ बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा। दो की हालत गंभीर है जिन्हे गोरखपुर भेजा गया है।
ADVERTISEMENT