50 करोड़ का मोईद खान, दूसरी क्लास तक पढ़ाई, दंगे भड़काने में रहा शामिल, अयोध्या गैंगरेप आरोपी की बेकरी पर चला सीएम योगी का बुलडोजर

Ayodhya: अयोध्या में 12 साल की लड़की के साथ गैंगरेप (Gangrape) मामले का मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी पर चल गया योगी सरकार का बुलडोजर. हो रहे हैं कई बड़े खुलासे.

CrimeTak

• 07:07 PM • 05 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

गैंगरेप के आरोपी की बेकरी पर चला बुलडोजर

point

मामले को रफा दफा करने के लगे आरोप

point

योगी सरकार का रेप के आरोपी पर बड़ा एक्शन

Ayodhya: यूपी (UP) के अयोध्या में 12 साल की लड़की के साथ गैंगरेप (Gangrape) के मामले में मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के बारे में कई खुलासे हुए हैं. नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में मोईद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इन तमाम आरोपों के बाद से ही पुलिस मोईद खान की क्राइम कुंडली खंगाली रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सपा नेता मोईद सिर्फ दूसरी क्लास तक ही पढ़ा हुआ है, बावजूद इसके वो बीते 15 साल में 50 करोड़ का मालिक बन गया इसपर कई सवाल उठ रहे हैं. रेप के आरोपों के बाद अयोध्या में योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मोईद खान की 1 करोड़ की जमीन को चिन्हित किया गया और मोईद की बेकरी पर बुलडोजर चला दिया गया है. अयोध्या के कई इलाकों से लोग ये शिकायत लेकर भी पहुंचे कि उनकी जमीन पर मोईद ने जबरन कब्जा किया है.

50 करोड़ का मालिक है रेप का आरोपी

और पढ़ें...

रेप कांड के मुख्य आरोपी मोईद पर 2012 में हुए भदरसा दंगे के आरोप भी लग चुके हैं. 24 अक्टूबर 2012 को दुर्गा पूजा के मौके पर सांप्रादायिक हिंसा भड़की थी, हिंदू जूलूस पर हमला किया गया था. फिर 2012 से इसका पॉलिटिकल रसूख बढ़ता चला गया. साल 2012 से ही मोईद समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष है. रिपोर्ट के मुताबिक जब वहां के लोगों से मोईद खान के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मोईद ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है. वो केवल दो साल मदरसे गया और फिर उसने पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद वो कारोबार करने लगा जो कई बार फेल हुआ. फिर उसने जमीनों का काम करना शुरू किया और उसी में पैसे कमाने लगा. अब जमीन के काम काज में उसका उठना बैठना लोगों के साथ होने लगा और तब लोग उसे नेता समझने लगे.

मामले को रफा दफा करने के आरोप

इस पूरी घटना ने राजनीतिक रुख तो ले ही लिया है साथ ही बीजेपी ने भी कई आरोप लगाए हैं. आरोप है कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो आखिलेश यादव इस मामले को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि रेप का आरोपी मोईद खान समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का सदस्य है और सपा नेता भी है. साल 2012 में मोहम्मद अहमद के साथ अपने संबंधों का फायदा उठाते हुए मोईद समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष बन गया था और इसी वजह से इस मामले को रफा दफा करने की पूरी कोशिश की जा रही है. 

कैसे हुई मोईद की पॉलिटिकल एंट्री

मोईद खान जब 18 साल का था तभी से वो क्षेत्र में ही नेतागिरी करने लगा था. प्रॉपर्टी का काम करते हुए वो कांग्रेस के ऑफिस में बैठने लगा. वहां पर उसकी जान पहचान और कई नेताओं से होने लगी. उस वक्त सब मोईद को कांग्रेस का कार्यकर्ता ही समझ रहे थे. वो रैलियों में जाने लगा, चुनावी कॉनफ्रेंस में जाने लगा. वो चुनाव प्रचार में लोगों को कांग्रेस के लिए वोट करने के लिए कहता था. सपा के जिलाध्यक्ष पारस यादव ने बताया कि मोईद खान 2012 से भदरसा के नगर अध्यक्ष हैं. उनकी मुस्लिम कम्युनिटी पर पकड़ अच्छी रही है.


 

    follow google newsfollow whatsapp