Umesh Pal Murder Case: यूपी से भागकर दिल्ली पहुंचा था अतीक अहमद की बेटा असद, इन तीन लोगों ने की थी मदद

Umesh Pal Murder case: उमेश पाल की हत्या के बाद बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद अहमद दिल्ली के संगम विहार इलाके में आया था. दिल्ली में तीन लोगों ने उसकी मदद की थी.

अतीक अहमद का बेटा असद)

अतीक अहमद का बेटा असद)

09 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 9 2023 8:20 PM)

follow google news

Umesh Pal Murder case: उमेश पाल की हत्या के बाद बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद अहमद दिल्ली के संगम विहार इलाके में आया था. दिल्ली में तीन लोगों ने उसकी मदद की थी. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, जीशान और खालिद नाम के दो बदमाशों को लगभग 10 दिन पहले संगम विहार से पकड़ा गया था, जो अतीक अहमद के बेटे असद की मदद करने आए थे. दोनों को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया था. तीसरे शख्स के नाम को अभी तक नहीं बताया गया है,

सूत्रों के अनुसार, असद दिल्ली के संगम विहार इलाके में आया था और तीनों ने उसे छिपाने में मदद की। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यूपी एसटीएफ और एटीएस ने इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन तीनों को पहचान लिया गया है. असद अभी भी फरार है और पुलिस उसे ढूंढ़ रही है.

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, उनके बेटे अली, एक व्यक्ति मोहम्मद साबिर, राकेश जिसे नाकेश या लाला के नाम से भी जाना जाता है और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. प्रयागराज पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की हत्या के संबंध में धूमनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी और उसके दौरान राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला को पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

अभियुक्त राकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने शाइस्ता परवीन की ओर से दिए गए बैग को छुपाया था. इस अभियुक्त की निशादेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद की फोटो लगे हुए दो आधार कार्ड भी थे, जिसमें एक आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्दीकी का नाम है, जिस पर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगा हुआ था.


 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp