Udaipur Killing News : राजस्थान के DGP ने माना, टेरर एंगल से हो रही है जांच

Tailor Kanhaiya Lal Murder case : टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड पर राजस्थान के डीजीपी (DGP) एमएल लाठर ने कहा है कि मर्डर केस की आतंकी एंगल से जांच हो रही है.

CrimeTak

29 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Udaipur Killing case : उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर डीजीपी (DGP) एमएल लाठर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जांच में एनआईए की पुलिस मदद कर रही है. इस केस की आतंकी एंगल से जांच हो रही है. डीजीपी ने ये भई कहा कि UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया.

इस केस में लापरवाही को देखते हुए एक पुलिस अधिकारी को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आतंकी एंगल से भी जांच हो रही है. इसके अलावा हर एंगल से जांच कर रही है. डिजिटल सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है.

  • इसे टेरर एक्ट मानते हुए UAPA एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

  • इनके ट्रांस बार्डर कनेक्शन की जांच की जा रही है. डिजिटल एविंडेंस की भी जांच हो रही है.

  • कन्हैयालाल केस में समझौता करा दिया गया जबकि पुलिस को एक्शन लेना चाहिए था.

  • इस वजह से लापरवाही को लेकर पहले एसआई और फिर SHO को ससपेंड कर दिया है.

  • 2014 में गौस कराची गया था. दावत-ए-इस्लामी में होने को लेकर जांच की जा रही है.

  • कानपुर में दावत-ए-इस्लामी के लोग एक्टिव हैं. दिल्ली और मुंबई में इसका दफ़्तर है.

उदयपुर में कन्हैयालाल मर्डर ( Tailor Kanhaiya Lal Murder) के बाद उनका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना को लेकर कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा (Hindu Tailor Kanhaiya Lal Wife), ने कहा है कि हत्यारों को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हालात ज्यादा खराब हो जाएगी. ये लोग जिंदा रहे तो कई लोगों को मारेंगे.

अब तक टेलर कन्हैयालाल की हत्या के दोनों मुख्य आरकोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अंसारी को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से कनेक्शन को देखते हुए एनआईए ने भी जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटी (UAPA) एक्ट के अलावा अन्य कई आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp