Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान की आज कोर्ट में पेशी

Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान Sheezan Khan को आज पुलिस अदालत के समक्ष पेश करेगी। दो दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है।

CrimeTak

30 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान Sheezan Khan को आज पुलिस अदालत के समक्ष पेश करेगी। दो दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है। शीजान ने हालांकि पुलिस को जांच में ज्यादा सहयोग नहीं किया है। देखना होगा कि आज पुलिस अदालत से आरोपी की रिमांड मांगती है या फिर अदालत उसे जेल भेज देती है।

Tunisha Sharma: इस मामले की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। इस सिलसिले में 25 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज हो चुके है। वालीव पुलिस ने स्टूडियो के मैनेजर का बयान रिकार्ड किया है।

उधर, टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस का आरोपी शीजान पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वो कई सवालों के बारे में सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहा है। कुछ सवालों के जवाब में वो खामोश हो जाता है। इससे पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Tunisha Sharma: इस बीच पुलिस अब इस मामले में तुनिशा की मां, मामा, ड्राइवर और मौसी से भी पूछताछ करेगी। इससे पहले शीजान के फोन का व्हाट्सअप चैट और रिकार्डिंग वालीव पुलिस ने रिट्रीव कर लिया था। पुलिस ने सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में ले लिया था। तुनिशा ब्रेकअप से तो दुखी थी ही साथ-साथ एंजाईटी से भी पीड़ित थी। वो खुद को ब्रेकअप के बाद अकेला महसूस कर रही थी। क्या इसी वजह से उसने खुदकुशी की? इसकी जांच जारी है।

तुनिशा के घर में काम कर रही मेड ने किए खुलासे, शीजान ने किया था शादी का वादा ?

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp