‘महंत जी ने कहा था कोई मिलने आने वाला है’ शिष्य ने बताया सोमवार को क्या हुआ था ?

'The Mahant ji had said that someone is going to meet' The disciple told what happened on Monday?

CrimeTak

21 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उनके शिष्य निर्भय ने आजतक से बात की और विस्तार से बताया कि सोमवार के दिन क्या हुआ था। निर्भय द्विवेदी के मुताबिक, ‘उनकी दैनिक दिनचर्या जैसे होती थी सुबह 5 बजे चाय पीना, 7 बजे तक नीचे आ जाना। हम लोग 7.30 AM तक उठते थे, 8 बजे महाराज जी को प्रणाम कर मैं मंदिर चला गया था।’ निर्भय द्विवेदी ने आगे बताया कि शाम को जब मैं लौटा तो मालूम हुआ कि महाराज जी ने सभी के साथ भोजन किया, 12 बजे भोजन करने के बाद वो ऊपर गए। अपने कमरे में करीब आधे घंटे तक रहे और बाद में फिर से नीचे आ गए थे। शिष्य निर्भय द्विवेदी ने बताया कि नीचे आकर वह बगल वाले कमरे में आराम करने के लिए गए, महंत नरेंद्र गिरि ने कहा था कि मुझसे कोई मिलने आ रहा है, तो यहीं रहूंगा। महंत जी ने सभी से कहा था कि आज कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा। निर्भय ने कहा था कि उनसे कोई मिलने आने वाला था, इसी वजह से सभी को दूर रखा था। हालांकि, वह मिलने वाला कौन था निर्भय द्विवेदी को उसकी कोई जानकारी नहीं थी।

प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, सुसाइड नोट में जिस शिष्य आनंद गिरि का ज़िक्र था उसे हरिद्वार से हिरासत में लिया गया और प्रयागराज लाया जा रहा है। प्रयागराज से भी दो पुजारियों को हिरासत में लिया गया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp