आतंकियों ने शिक्षा के मंदिर में गोलियां बरसाने के लिए ऐसा प्लान तैयार किया, जिससे मच गया कोहराम

terrorist killed school principal in kashmir

CrimeTak

07 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

कश्मीर की तरक्की जिनकी आंखों में कांटे की तरह चुभ रही है, वो आतंकी हमले को अंजाम दे रहे हैं. बदलते कश्मीर को देखकर जिनके दिलों की धड़कनें तेज हो रही हैं. वो कश्मीर को लहूलुहान कर रहे हैं. कश्मीर की केसर का रंग और खुशबू जिन्हें रास नहीं आ रही है, वो बंदूक उठा रहे हैं. लेकिन बदलते कश्मीर ने भी कसम खा ली है कि ऐसे आतंकियों को घाटी पनाह नहीं देगी.

कश्मीर के इस रुख से बौखलाए आतंकियों ने शिक्षा के मंदिर को ही निशाना बना दिया. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में दिनदहाड़े गोलियां दागते हुए आतंकी स्कूल में घुस गए. जहां प्रिंसिपल और टीचर को गोली मारकर हत्या कर दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

आतंकियों का निशाना बने दीपक चंद जम्मू के रहने वाले थे. उनकी हत्या की खबर मिलते ही परिवारवाले गम में डूब दए. घर वालों के आंसू थम नहीं रहे हैं. सतिंदर कौर की मां चीख चीख पूछ रही हैं...कि आखिर उनकी बेटी का गुनाह क्या था. सतिंदर तो देश की सेवा के लिए अपनी ड्यूटी पर थी कायरों ने उसे क्यों मारा. आतंकियों की गोली ने प्रिंसिपल सतिंदर कौर के साथ ही टीचर दीपचंद की भी मौत हो गई. हालांकि किसी को ये समझ नहीं आ रहा है कि आतंक फैलाने वाले कायर दहशतगर्दों ने स्कूल में घुसकर गोली क्यों मारी. स्कूल में आतंकियों के खून-खराबे के बाद इलाके में और दहशत फैल गई है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp