फेसबुक पर लाइव करने के बाद किया आतंक के आरोपी शाहरुख ने प्रयागराज कोतवाली में सरेंडर, देखिए सरेंडर का पूरा वीडियो

Terror accused surrender to police after facebook live

CrimeTak

18 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

बरामदगी में पुलिस को प्रयागराज के एक पोल्ट्री फॉर्म से आईडी मिली थी। ये पोल्ट्री फॉर्म शाहरुख नाम के एक लड़के का है जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। अब खुद शाहरुख ने फेसबुक पर लाइव कर खुद को बेगुनाह बताया और फेसबुक पर ही अपना लाइव सरेंडर भी दिखाया जिसमें वो प्रयागराज के कोतवाली थाने के ठीक सामने खड़ा हुआ नजर आ रहा है।

शाहरुख के मुताबिक वो आतंकी साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए जीशान और हुमैर उर रहमान को जानता था। शाहरुख नैनी के डांडी महेवा में पोल्ट्री फॉर्म चलाता था लेकिन घाटे की वजह से उसे वो बंद करना पड़ा। फिर उसने जीशान और हुमैर से नौकरी मांगी तो उन्होंने उसे कानपुर की एक खजूर फैक्ट्री में नौकरी दिला दी।

काम करने के लिए उन्होंने शाहरुख को एक मोटरसाईकिल भी दी । इसके कुछ दिन बाद दोनों ने कुछ सामान रखने के लिए शाहरुख को दिया था। शाहरुख का कहना है कि जब उसने उस सामान को घर में रखने को कहा तो उन्होंने कहा कि घर में नहीं पोल्ट्री फॉर्म में इसको रखे।

जीशान ने उस सामान को छूने या खोलने से मना किया था। साथ में ये भी कहा था कि वो एक दो दिन में इस सामान को अपने साथ ले जाएंगे । बस कुछ दिन तक वो उसे पोल्ट्री फॉर्म में रख ले। शाहरुख ने फेसबुक लाइव के दौरान खुद को बेगुनाह बताया और ये भी बताया कि कैसे जब उसके पोल्ट्री फॉर्म से बम बरामद हुआ वो घर पर नहीं था।

पुलिस की छापेमारी से डर कर वो कहीं चला गया था लेकिन अब उसे लगता है कि अगर वो बेगुनाह है तो पुलिस और अदालत उसके साथ इंसाफ करेगी। लाइव तस्वीरों में शाहरुख छाता लिए हुए ये वीडियो लाइव कर रहा था। कोतवाली के सामने पहुंचने के बाद उसने कोतवाली दिखाई और अपनी घबराहट का भी जिक्र किया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp