बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मासूम बच्चे को भीड़ ने पकड़ कर उसे इलेक्ट्रिक का शौक दे दिए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नाबालिग बच्चे को भीड़ की तालिबानी सजा
Taliban punishment of mob to minor child
ADVERTISEMENT
25 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
गुरुवार यानी 23 सितंबर के दिन मोतीपुर थाना क्षेत्र के सारा गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे को भीड़ ने पकड़ लिया उनमें से एक ने बच्चे को रस्सी से बांध दिया और फिर उसको इलेक्ट्रिक शॉक देने लगा. किसी ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी .जिसके बाद मोतीपुर पुलिस फौरन वहां पहुंची और भीड़ के कब्नेजे से बच्चे को बचाया.
ADVERTISEMENT
बच्चे को सुरक्षित भीड़ से निकालकर उसको अस्पताल एचमिट कराया कराया. जब बच्चा पूरी तरह ठीक हो तो उसे परिजन को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इस वारदात के संबंध में नाबालिग के पिता ने भी पुलिस को अपने बयान में बताया कि कुछ लोग बिना किसी अपराध के मेरे बच्चे को रस्सियों से बांधकर प्रताड़ित कर रहे थे इसलिए बिजली के झटके दे रहे थे.
आपको बता दें कि बिहार में इस दिल दहला देने वाले क्राइम को लेकर पुलिस भी सकते में है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनको उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
ADVERTISEMENT