Jacqueline Fernandez : जैकलीन फर्नांडीज ने ईडी मामले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में पहली बार याचिका दायर की है. अब इस पर जल्द सुनवाई हो सकती है. आखिर एक्ट्रेस की तरफ से दी गई याचिका में क्या-क्या दलीलें दी गईं हैं. आइए जानते हैं. जैकलीन की याचिका में दावा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप नहीं उनके खिलाफ नहीं बनते हैं. इसके अलावा, स्पूफ कॉल टेक्नोलॉजी से जैसे आदित्य सिंह को 200 करोड़ का चूना लगाया गया वैसे ही स्पूफ कॉल से मुझे फंसाया गया है. उनकी याचिका में कहा गया है कि सुकेश ने मुझे गलत फंसाया है.
सुकेश चंद्रशेखर मामला : एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज ने दिल्ली हाईकोर्ट में डाली याचिका, कर दिया ये बड़ा खुलासा
Actress Jacqueline Fernandez : जैकलीन फर्नाडीज को कैसे फंसाया गया. खुद ही इस याचिका में कर दिया दावा.
ADVERTISEMENT
Jacqueline Fernandez : सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन (फाइल फोटो)
18 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 18 2023 10:05 PM)
दिल्ली पुलिस के ईओडब्ल्यू केस में जैकलिन फर्नांडीज गवाह बन गई हैं. इस याचिका में ईडी के खिलाफ जैकलीन फर्नांडीज द्वारा ईसीआईआर और दूसरे पूरक आरोपपत्र को रद्द करने का प्राथमिक आधार भी बताया गया है. इसमें कहा गया है कि... याचिकाकर्ता को विधेय अपराध में अभियोजन गवाह के रूप में प्रस्तुत किया गया है. बिना स्वीकार किए बहस के लिए पूरे अभियोजन मामले को सच मानने पर भी याचिकाकर्ता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध नहीं बनता है. याचिकाकर्ता आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर द्वारा रचित योजना का शिकार है. आरोपी संख्या-9 पिंकी ईरानी ने याचिकाकर्ता पर उपहार स्वीकार करने के लिए सक्रिय रूप से दबाव डाला और आरोपी नंबर की वास्तविक पहचान के संबंध में याचिकाकर्ता को गुमराह किया। साथ ही ये भी कहा है कि याचिकाकर्ता को अपराध के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वह जानबूझकर या वास्तव में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT